स्कूल वर्दी खरीद में 1.71 रुपए का अतिरिक्त खर्च

200 बच्चों को सिलाई का पैसा भी नहीं दिया
कैग की रिपोर्ट में खुली स्कूल वर्दी खरीद की पोल

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से सदन में रखी गई कैग की रिपोर्ट मेें स्कूल वर्दी खरीद की पोल खुली है। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र हुआ है कि शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल वर्दी खरीद में 1.73 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च किया गया है। वहीं 200 बच्चों को सिलाई का पैसा भी नहीं दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष के सत्र के आरम्भ में गुणवत्ता पूर्ण वर्दी का कपड़ा उपलब्ध करवाने की उसकी प्रतिबद्धता के अनुसार योजना बनाने तथा पूरा करने में असमर्थ थी। 7 औपचारिकताओं कोपूर्ण करने एवं आपूर्ति आदेश जारी करने में विलंब के कारण 2018-19 के दौरान विद्यार्थियों को वर्दी का कपड़ा उपलब्ध नहीं कराया गया था तथा 2016-18 एवं 2019-20 की अवधि के दौरान विभागीय प्राधिकारियों ने वर्दी के कपड़ों के वितरण में एक से 11 माह से अधिक का समय लिया। विभागीय प्राधिकारियों ने सिलाई-प्रभार के संवितरण में पांच से 164 दिनों का समय लिया तथा नमूनां-जांचित तीन खंडों में 2016-20 के दौरान 200 विद्यार्थियों को सिलाई-प्रभार का भुगतान नहीं किया गया। निविदाएं आमंत्रित किए बिना उसी प्रयोगशाला को वर्दी के कपड़े के नमूने के परीक्षण का कार्य सौंपने के परिणामस्वरूप 1.73 करोड़ रुपए का अनियमित व्यय 2019-20 में हुआ।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share