22 जनवरी से हिमाचल में भारी बर्फबारी का अलर्ट



हिमाचल प्रदेश में 22 जनवरी तक मौसम खराब रहने वाला है। 22 जनवरी को प्रदेश में फिर से भारी बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मैदानी जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलो में कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और सोलन जिला शामिल है। वहीं मध्यम पर्वतीय जिलों में उच्च पर्वतीय जिलों में भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान है। इन जिलों में शिमला, मंडी, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, चंबा और किन्नौर जिला शामिल है।


ऐसे में साफ है कि आने वाले दिनों में हिमाचल में मौसम का मिजाज फिर से बिगडऩे वाला है। प्रदेश में 23 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी, जबकि निचले क्षेत्रों बारिश होगी। हालांकि मंगलवार को प्रदेश भर में मौसम साफ रहा और धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है लेकिन बुधवार से मौसम फिर से करवट बदलेगा, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

हिमाचल मौसम अपडेट मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी हुई है। प्रदेश में 18 जनवरी से दोबारा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और 23 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। साथ ही निचले हिस्सों में धुंध पड़ सकती है, जिससे विजिबिलिटी भी कम होगी। बता दें की बीते दिनों प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों लाहौल स्पीति, किन्नौर, शिमला और कुल्लू में जमकर बर्फबारी हुई थी और अभी तक भी कई क्षेत्रों में सड़कें बंद हैं।

ऐसे में अब दोबारा से विभाग ने मौसम खराब रहने की संभावना जताई है, जिसके चलते लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं। इस बीच ताजा बर्फबारी से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान -8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -0.8 डिग्री, कुफरी में 1.6 डिग्री, मनाली में 3 डिग्री, सोलन में 3.7 डिग्री, सुंदरनगर व भुंतर में 4-4 डिग्री, पालमपुर में 5 डिग्री, बिलासपुर में 6 डिग्री, चंबा में 6.2 डिग्री, शिमला में 6.6 डिग्री, हमीरपुर में 6.7 डिग्री, डल्हौजी में 7 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 7.2 डिग्री, कांगड़ा में 7.4 डिग्री, धर्मशाला में 7.4 डिग्री, उना में 7.5 डिग्री, नाहन में 8.3 डिग्री और जुब्बड़हट्टी में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो केलांग में 1 डिग्री, चंबा में 13 डिग्री, डल्हौजी में 9.5 डिग्री, धर्मशाला में 14 डिग्री, कांगड़ा में 10.5 डिग्री, भुंतर में 14.2 डिग्री, हमीरपुर में 14.3 डिग्री, सुंदरनगर में 14.2 डिग्री, उना में 12 डिग्री, कलपा में 5.8 डिग्री, शिमला में 13.4 डिग्री, कुफरी में 10.9 डिग्री, सोलन में 22.5 डिग्री और नाहन में 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा।


11 दिन बाद भी प्रदेश मेंं अभी भी 100 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अभी भी 131 सड़कें बंद है। एक सड़क चंबा में, 5 सड़कें कुल्लू में, 115 सड़कें लाहौल स्पीति में 6 सड़कें मंडी और 4 सड़कें शिमला जिला में बंद है। वहीं प्रदेश में 8 बिजली के ट्रांसफार्मर अभी भी बंद पड़े हुए है। यह 8 ट्रांसफार्मर चंबा जिला में ही बंद है। वहीं प्रदेश में 27 वॉटर सप्लाई की स्कीमें अभी भी बंद है। इनमें 24 लाहौल स्पीति और 3 चंबा जिला में बंद है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share