24 सितंबर को मंडी में गरजेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : कश्यप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 24 तारीख को छोटी काशी जिला मंडी आएंगे और युवा मोर्चा की महा गर्जना रैली को संबोधित करेंगे। यह बात प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने शिमला में एक पत्रकार वार्ता में कही। कश्यप ने यह भी बताया कि केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी 17 सितंबर को सुंदरनगर में एक की रैली को संबोधित करेंगी और बीजेपी सचिव एवं भारत के गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू शिमला में एक अधिवक्ताओं के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।


कश्यप ने कहा कि हिमाचल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अटूट रिश्ता है, उन्होंने हिमाचल के विकास को सदैव प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम के रूप में हिमाचल के दौरे पर सबसे अधिक बार आए हैं। प्रधानमंत्री युवा मोर्चा की रैली को संबोधित करेंगे और युवाओं में जोश भरेंगे। इस रैली में प्रदेशभर के 1.5 लाख युवा हिस्सा लेंगे। चुनावी साल को देखते हुए सभी राजनितिक दलों ने जनता को अपनी ओर करने के लिए चुनावी दाव-पेच तेज़ कर दिए हैं अब देखा है की कोन जनता का दिल जीतने में कामयाब होता है।

केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को बल्क ड्रग फार्मा पार्क की सौगात दी है। इसके जरिए प्रदेश में 50 हजार करोड़ का निवेश होगा, जिससे 20 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष एवं 10 हजार युवाओं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा।

कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा कि अटल टनल का निर्माण कार्य काँग्रेस ने रोके रखा, जिसे मोदी सरकार ने आते ही विशेष सहयोग के जरिए टनल का कार्य पूर्ण करवाया। ऊर्जा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश नए आयाम तय कर सके, इसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा 11000 करोड़ रुपये दिए गए। डबल इंजन सरकार ने प्रदेश में विकास को नई गति दी।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और पार्टी के कार्यकाल में हुई उपलब्धिया गिनाई जीसमे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल से लंबित 465 कि.मी. लम्बी बिलासपुर-लेह (बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति लेह) रेलवे लाइन परियोजना और 164 किलोमीटर लंबे जोगिंदर नगर-पठानकोट एसी विस्टा डोम कोच का ज़िकर किया।
कश्यप ने बताया कि हाल में हिमाचल में आई आपदा से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 171.20 करोड़ रुपए दिए हैं। साथ ही आगामी चुनाव के दृष्टिगत 17 तारीख को स्मृति ईरानी महिला मोर्चा के कार्यक्रम में और 24 सितंबर को श्रीमती अलका गुज्जर जी सोलन में कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेशभर में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share