जानलेवा बना मॉनसून, हर दिन 4 की मौत


कुल्लू जिला में मणिकर्ण के समीप चोंज गांव में बादल फटने के बाद से लापता हुए चार लोगों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। सात दिनों का समय बीत जाने के बाद भी चारो लोग और मवेशियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। 7 दिनों से राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की लापता लोगों को ढंढने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन किसी का कोई पता नहीं चल पा रहा है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार लापता लोगों में सुंदरनगर से रोहित, राजस्थान से कपिल, कांगड़ा से राहुल चौधरी और बंजार से अर्जुन है।


हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन शुरू होते ही सड़क दुर्घटनाओं का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को प्रदेश में सड़क हादसों के कारण फिर से 5 लोगों को मौत का शिकार होना पड़ा है। इनमें से 3 मौतें लाहौल स्पीति जिला, एक मौत शिमला और एक मौत हमीरपुर जिला में हुई है। इन मौतों के साथ प्रदेश में मॉनसून के कारण् हुई दुर्घटनाओं में मरने वालों का आंकड़ा 76 पहुंच गया है। वहीं 88 लोग घायल हुए हैं, जबिक 4 लोग अभी भी लापता है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को प्रदेश में सात सड़कें, 6 ट्रांसफार्मर और 3 वाटर सप्लाई की स्कीमें बंद है। मॉनसून के कारण हिमाचल प्रदेश को अब कुल 165 करोड़ रुपए के नुकसान का आंकलन किया गया है। वहीं 158 करोड़ रुपए का नुकसान अकेले पीडब्ल्यूडी डिपोर्टमेंट को ही हुआ है।


बुधवार को भी राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। वहीं प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है। गोहर मंडी में 73.0, सुंदरनगर 40.4, शिमला 36.5 और मंडी में 25.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शिमला में अधिकतम तापमान 23.3, डलहौजी 23.1, चंबा 31.9, केलांग 25.3, धर्मशाला 29.5, कांगड़ा 32.9, पालमपुर 27.1, हमीरपुर 32.5, ऊना 36.6, भुंतर 33.5, बिलासपुर 32, सोलन 29.2 और नाहन में 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शिमला में न्यूनतम तापमान 17.0, सुंदरनगर 21.1, भुंतर 21.9, कल्पा 15.0, धर्मशाला 21.2, ऊना 26.2, नाहन 24.1, केलांग 14.7, पालमपुर 21.0, सोलन 20.2, मनाली 19.2, कांगड़ा 24.1, मंडी 22.1, बिलासपुर 25.5, हमीरपुर 24.1 चंबा 23.1, डलहौजी 18.4, कुफरी 14.9, रिकांगपिओ 18.0 , जुब्बड़हट्टी 20.7 और पांवटा साहिब 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

15 तक येलो अलर्ट, फिर हल्की बारिश
हिमाचल प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 12 से 14 जुलाई तक प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में 18 जुलाई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। प्रशासन ने लोगों को आगाह करते हुए नदी-नालों के समीप नहीं जाने को कहा है। इसके अलावा ऐसी जगह जहां पर भूस्खलन होने का खतरा ज्यादा है, उन जगहों से भी दूर रहने की हिदायत आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी की गई है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share