कोरोना के 55 नए मामलें, 2 की हुई मौत
एक्टिव केस 420, कोविड मृतकों का आंकड़ा 4011

हिमालच प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 55 नए मामलें आए है। वहीं 2 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है। इनमें एक मौत हमीरपुर जिला और एक मौत शिमला जिला में हुई हे। इन मौतों के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 4011 हो चुका है। पिछले कई दिनों से हिमाचल में कोरोना से मरने वालों का सिलसिला थमा हुआ था, लेकिन मंगलवार केा 2 नई मौते दर्ज की गई है।
हालांकि हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगभग लगाम लग चुकी है। कोरोना के एक्टिव केस में जहां हर दिन गिरावट आ रही हैं, तो वहीं अस्पतालों में कोरोना वायरस से जूझ रहे मरीज़ो की संख्या 20 से नीचे आ गई है। ऐसे में स्वास्थय विभाग व प्रदेश सरकार के साथ साथ हिमाचल के लोगों को राहत मिली है। वहीं अस्पतालों में अब सिर्फ 17 कोविड मरीज बचे हैं। इनमे 9 मरीज ऑक्सीजन बेड पर है और 7 मरीज आईसीयू पर है। इसके अलावा एक मरीज स्टैंडर्ड बेड पर है।
राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन हिमाचल प्रदेश की ओर से जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 55 नए मामलें आए है। वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण कोई भी मौत रविवार को दर्ज नहीं की गई है। ऐसे में प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 4011 पर ही थमा हुआ है। कोविड के नए मामलों में बिलासपुर जिला में 02, चंबा जिला में 08, हमीरपुर जिला में 05, कांगड़ा जिला में 14, किन्नौर में 02, कुल्लू में 02, लाहौल स्पीति में 01, मंडी जिला में 10, शिमला जिला में 04, सिरमौर जिला में 03, सोलन में 04 और ऊना जिला में 00 मामलेें पेश आए है। स्वास्थय विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस का आंकड़ा भी अब 450 से नीचे आ गया है। प्रदेश में अब 420 एक्टिव केस रह गए है। प्रदेश में अब 420 एक्टिव केस रह गए है। लाहौल स्पीति जिला जहां पहले कोरोना मुक्त हो गया था, तो वहीं अब लाहौल स्पीति जिला में 01 कोरोना वायरस का एक एक्टिव केस है। इसके अलावा वहीं कुल्ल में 8ू और किन्नौर जिला में 05 एक्टिव केस है। वहीं बिलासपुर में 24, चंबा के 70, हमीरपुर में 18 कांगड़ा में 112, मंडी में 92, शिमला में 47, सिरमौर में 08, सोलन मेुं 18 और ऊना में 17 एक्टिस केस बचे हैं।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share