ढाई लाख लाभार्थियों को मिली बेबी केयर किट, स्वास्थय विभाग ने किट खरीद पर खर्चे साढ़े 28 करोड़

हिमाचल प्रदेश में शिशु मृत्यू दर में कमी लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अटल आर्शीवाद योजना के तहत नवजात बच्चों की माताओं बेबी केयर किट प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत स्वास्थय विभाग की ओर से पिछले तीन वर्षो में 2,47,921 महिलाओं को बेबीकेयर किट प्रदान की गई है। इन महिलाओं को बेबी केयर किट प्रदान करने के लिए स्वास्थय विभाग की ओर से 28,47,96,967 रुपए की राशि खर्च की गई है।


स्वास्थय विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2019-20 में 1,21,760 महिलाओं को बेबी केयर किट प्रदान की गई। इस पर स्वास्थय विभाग की ओर से 14,30,65,565 रुपए की राशि खर्च की गई। वहीं वर्ष 2020-21 में 61,183 महिलाओं को बेबी केयर किट प्रदान की गई। इस वर्ष स्वास्थय विभाग ने महिलाओं को बेबी किट प्रदान करने के लिए 6,94,95,984 रुपए की राशि खर्च की। जबिक वर्ष 2021-22 में 7,22,35,418 महिलाओं को बेबी केयर किट प्रदान की गई है।

इस वर्ष स्वास्थय विभाग की ओर से 7,22,35,418 रुपए की राशि बेबी केयर किट पर खर्च की गई। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सभी करों एवं संबंधित मांगकर्ताट कार्यालयों तक यातायात भुगतान सहित बेबी केयर किट का मूल्य 1,174.98 रुपए निर्धारित किया गया है। हिमाचल प्रदेश की सरकार ने अटल आशीर्वाद योजना का आरम्भ वर्ष 2019 में किया था।

राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा योजना को शुरू किया गया। पहले इस योजना को मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के नाम से जाना जाता था। बाद में इस योजना का नामांकरण देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न से सम्मानित स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर किया गया है। अटल आशीर्वाद योजना के माध्यम से सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिला के सफलतापूर्वक प्रसव के बाद उसे व उसके नवजात शिशु हेतु बेबी किट दी जाती है।

बेबी केयर किट में मिल रही 15 वस्तुएं
स्वास्थय विभाग की ओर से नवजात बच्चों की माताओं को बेबी केयर किट में 15 प्रकार की वस्तुएं प्रदान की जा रही है। पहले इनकी संख्या 12 थी, लेकिन बाद में इनमें कुछ अन्य वस्तुओं को भी शामिल किया गया है। वर्तमान में टूथ पेस्ट, टुथ ब्रश, नहाने का साबुन, मां के लिए वैसलीन, बच्चे के लिए एक सूट, बनियान, मलमल का कपड़ा, बच्चे के लिए दस्ताने व बूटीज, बच्चे के लिए मसाज तेल 100 मिलीलीटर, बच्चे का एक तौलिया, बच्चे के लिए नेपिज 6 पीस, हैंड सेनेटाइजर बोतल, 100 मिलीलीटर, बच्चे के लिए मच्छरदानी, बच्चे के लिए नर्म कंबल और बच्चों का झुनझुना प्रदान किया जा रहा है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share