4G इंटरनेट से जुड़ेंगे हिमाचल के दुर्गम गांव, बीएसएनएल का IT विभाग से करार

हिमाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों के गावों में भी 4G इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इसके लिए BSNL ने हिमाचल के IT विभाग से करार किया है। BSNL इन गांवों में 4G इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने के लिए ऑप्टिकल फाइबर बिछाएगा।

यह क्षेत्र इंटरनेट से वंचित

हिमाचल के किन्नौर जिला, लाहुल स्पीति जिला और चंबा जिला के पांगी क्षेत्र में कई गावों में अभी तक 4G इंटरनेट की सुविधा नहीं पहुंच पाई। इसके कारण इन क्षेत्रों में सूचना के आदान प्रदान की प्रक्रिया धीमी है। इस समस्या को दूर करने के लिए BSNL और IT विभाग के बीच MOU साइन हुआ है।

BSNL और IT विभाग के बीच MOU साइन

भारत सरकार ने मंजूर की राशि

MOU पर निदेशक IT मुकेश रेपस्वाल और BSNL के प्रधान महाप्रबंधक चरण सिंह ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर BSNL के मुख्य महाप्रबंधक जेएस सहोता के अलावा BSNL और IT विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

 उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने राज्य के असंबद्ध गांवों यानी unconnected गांवों में कनेक्टिविटी के लिए भारत सरकार को एक परियोजना का प्रस्ताव भेजा था। इसके लिए भारत सरकार से 50 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे।

 BSNL कार्यकारी एजेंसी

इस परियोजना के लिए BSNL को कार्यकारी एजेंसी के रूप में चयनित किया गया था। अब MOU साइन होने के बाद BSNL कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए किन्नौर, लाहौल-स्पिति, पांगी और राज्य के अन्य जिलों के दूरदराज क्षेत्रों को जोड़ने के लिए ऑप्टिकल फाइबर बिछाने और टेलीकॉम टावर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू करेगा।

कितनी फाइबर बिछेगी

 इस परियोजना के दिसंबर, 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। राज्य में कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए मोबाइल टावरों के साथ लगभग 500 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर बिछाने की आवश्यकता होगी। सुनिश्चित और विश्वसनीय कनेक्टिविटी की सुविधा प्राप्त होने से स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में की जा रही विभिन्न डिजिटल पहलों के विस्तार में मदद मिलेगी 

राज्य के लोगों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।  4जी दूरसंचार नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण से भविष्य में राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में 5जी सेवाएं प्रदान करने में भी मदद मिलेगी। इससे जीवन की गुणवत्ता और सेवा वितरण के लिए क्षमताओं में भी सुधार होगा।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share