टीवी शो इश्क की दास्तां नागमणि में दिखेगी चौपाल की गरिमा वर्मा

शिमला जिला के चौपाल की बेटी गरिमा वर्मा स्टेज से टेलीविजन तक का सफर तय किया है। गरिमा वर्मा अब टीवी धारावाहिक इश्क की दास्तां नागमणी में अपना हुनर दिखाएगी। यह धारावाहिक हर रोज टीवी चैनल दंगल पर 9 बज कर 30 से 10 बजे रात्री चलेगा। गरिमा वर्मा के पिता सनाईक एमआर वर्मा ने बताया कि गरिमा का जन्म जिला शिमला तहसील ठियोग देहा बलसन के गांव हलोटू में सनाईक फैमिली में हुआ। गरिमा वर्मा के दादा जय राम सनाईक व पिता सनाईक मस्त राम वर्मा भी आल इंडिया रेडियो के अपर महासू के एक मशहूर कलाकार रहे है।

स्वभाविक रूप से कही ना कही उन्हें भी अपने दादा जयराम सनाईक से शिक्ष मिली। गरिमा के दादा जयराम सनाईक आकाशवाणी शिमला के जाने माने पहाड़ी कलाकार थे, उनका निधन चार साल पहले ही हुआ था। दादा को भी गरिमा पर नाज़ था। वह कहते थे किसी न किसी दिन टीवी चैनलों पर ज़रूर आएंगे। दुख की बात यह है कि वो देख न पाएं गरीमा के पिता वर्तमान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय में कार्यरत है और माता चंद्र कांता वर्मा लोकनिर्माण विभाग में बतौर सुपरिंटेंडेंट अपनी सेवा दे रही। वर्मा ने कहा है कि मेरी बेटी गरिमा की शिक्षा शिमला पब्लिक स्कूल खलीनी व हनॉल्ट पब्लिक स्कूल से जमा परिक्षा उतीर्ण करने के बाद उसने बीकॉम की परीक्षा सेट बेड्स कॉलेज की तथा पोस्ट ग्रेजुएशन हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से की। गरीमा वर्मा शुरू से पड़ाई में होशियार थी और वह हर कक्षा में अव्वल आती रही है।

2019 में रही मिस हिमाचल की फाइनलिस्ट

गरिमा को शुरू से ही मॉडलिंग में शोक था वह मिस हनोलट व मिस स्टे बीड्स भी रह चुकी है। उसके बाद 2014 में शिमला समरफेस्टिवल में मिस शिमला सेकंड रनरअप भी रही थी। 2018 में वो मिस हिमाचल के कॉटेस्ट में मिस समायल का भी खिताब भी अपने नाम रह चुकी है यह कॉन्ट्सट मेडिकल कॉलेज टांडा कांगड़ा में हुआ था। उसके बाद मिस हिमाचल की फाइनलिस्ट में गरीमा वर्मा मिस इंडिया, 2019 में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। इसका आयोजन चंडीगढ़ हुआ था उसके बाद मार्च में नई दिल्ली में स्टेट क्राउनिंग समारोह मिस इंडिया हिमाचल 2019 बनी थी और गरीमा वर्मा का चयन इंडिया फैशन हब, कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2019 ग्रैंड फिनाले डोमी इंटरनेशनल मुंबई में 16 जून 2019 को आपनी सुन्दरता जोहर दिखाया। उसमें गरीमा वर्मा मिस गोडेस प्राइज से नवाजी गई।

सावधान इंडिया में भी कर चुकी है काम
फि़ल्म इंडस्ट्री में छोटा मोटा कार्ये करती रही सबसे पहले सावधान इंडिया,में भी काम करने का मौका मिला एम आर वर्मा ने कहा है कि गरीमा की एक फिल्म ऊँचाई बहुत जल्दी आ रही है जोकि राजश्री प्रोडक्शन ने इसकी शुरूरआत की है इसमें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर के साथ सहयोगी बनी इस फिल्म में गरीमा स्टूडेंट की भूमिका निभा रही है यह फिल्म नेपाल के काठमांडू व मुंबई में फिल्माई गई है आज कल गरीमा वर्मा, शून्य स्केयर प्रोडक्शन में ईश्क की दास्तां नागमणी में काम कर रही है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share