मुख्यसचिव आरडी धीमान ने बदली टीम, मुख्य महकमें देखेंगे खुद

नए मुख्य सचिव आरडी धीमान के काम सम्भालने के बाद अब प्रशासनिक तबादलों के आदेश भी हो गए हैं। मुख्य सचिव आरडी धीमान ऊर्जा और चेयरमैन बिजली बोर्ड का कार्यभार खुद संभालेंगे। शनिवार को जारी तबादला आदेशों में भी कुछ चौंकाने वाले बदलाव हैं। आईएएस ओंकार शर्मा को राजस्व और जनजातीय विकास के साथ वन विभाग का जिम्मा दिया गया है।

उद्योग और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता आरडी नजीम को अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर सौंपा गया है। ये ट्रांसपोर्ट पहले से देख रहे थे। डॉ रजनीश को वन के बजाए अब ग्रामीण विकास और पंचायती राज के साथ आईटी विभाग दिया गया है। यूडी, टीसीपी और टूरिज्म देख रहे देवेश कुमार को हाउसिंग का चार्ज भी दिया गया है। ये कार्यभार पहले अक्षय सूद के पास था। अक्षय सूद को वित्त के साथ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट अतिरिक्त तौर पर दिया गया है। इसके अलावा अमिताभ अवस्थी को बागवानी और जल शक्ति विभाग के साथ तकनीकी शिक्षा का जिम्मा अतिरिक्त तौर पर दिया है।

बिना काम बैठे सी. पालरासू अब प्रशासनिक सुधार, ट्रेनिंग और फॉरेन असाइनमेंट तथा जन शिकायत निवारण जैसे विभाग देखेंगे। यह सभी विभाग हाल ही में प्रिंसिपल एडवाइजर लगाए गए राम सुभाग सिंह, निशा सिंह और संजय गुप्ता को दिए गए हैं। यानी इन तीनों अधिकारियों के सचिव अब सी. पालरासू होंगे। पालरासू को निर्वाचन आयोग से हटाए जाने के बाद से कोई काम नहीं दिया गया था।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share