खुशखबरी कॉरपोरेशन के कर्मचारियों को भी मिलेगा OPS

????????????????????????????????????

हिमाचल सरकार कॉरपोरेशन के कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन स्कीम के तहत लाने जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धर्मशाला में आयोजित पुरानी पेंशन बहाली आभार समारोह में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने लगभग डेढ़ लाख कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ प्रदान किया है। वहीं अब राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के साथ-साथ कॉरपोरेशन के कर्मचारियों को भी OPS के तहत लाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों से आगामी लड़ाई के लिए तैयार रहने की अपील करते हुए कहा कि केंद्र के पास फंसे पैसे वापस लाने के लिए कर्मचारियों को राज्य सरकार का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों ने विकास की गाथा लिखी है और राज्य सरकार उनके योगदान की भरपूर सराहना करती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के पास NPS का पैसा फंसा है, लेकिन तमाम चुनौतियों के बावजूद प्रदेश सरकार हर हाल में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देगी। जिसके लिए नीति आयोग की बैठक में उन्होंने NPS का 9242.60 करोड़ रुपए वापिस करने की मांग की है। इस मामले को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उठाया जाएगा और कर्मचारियों के सहयोग से अपना हक वापस लेकर रहेंगे।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share