पहले विधायक दल से चर्चा, फिर प्रत्याशी पर फैसला

राठौर बोले, राज्यसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी पर होगा मंथन
शराब के ठेको की नीलामी के लिए सरकार को भी राठौर ने घेरा


राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए कांग्रेस भी क्या चुनाव लड़ेगी या प्रत्याशी देगी? इस बारे में जब कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में कांग्रेस विधायक दल फैसला लेगा। इस बारे में चर्चा चल रही है। राज्यसभा की इस सीट पर पहले कांग्रेस के ही आनंद शर्मा दिल्ली गये थे। इनका कार्यकाल 2 अप्रैल को पूरा हो रहा है।
वहीं शराब ठेकों की नीलामी की प्रक्रिया के लिए भाजपा सरकार के पास कोई भी स्पष्ट नीति नहीं है। सरकार की गलत आबकारी नीति की वजह से हर वर्ष सरकारी खजाने को नुकसान हो रहा है। यह बात कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कही। उन्होने मांग की कि आबकारी नीति में बदलाव कर प्रदेश सरकार को शराब ठेकों की खुली बोली आमंत्रित करनी चाहिए, ताकि सबसे ऊंची बोलीदाता को ठेका आबंटित हो सके और सरकार के राजस्व में भी इजाफा हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की वर्तमान आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के सिवाय कुछ नहीं है और केवल चहेतों को लाभ पंहुचाने तथा सरकारी खजानें को नुकसान पंहुचाने का काम किया जा रहा है। कर्मचारियों के तबादलों के सवाल पर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की सरकारें शुरू से ही कर्मचारियों के साथ प्रतिषोध की भावना से काम करती आई हैं। जब-जब भी हिमाचल में भाजपा की सरकारें रही हैं तब-तब कर्मचारियों को प्रताडि़त किया गया तथा उनके अधिकारों से उन्हें वंचित रखा गया। यही नहीं कर्मचारियों के आदोलनों को भारी भरकम पुलिस व अर्धसैनिक बल प्रयोग कर उन्हें बुरी तरह कुचला गया। कुलदीप राठौर ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपने हकों के लिए आवाज उठाने का अधिकार है परन्तु वर्तमान भाजपा सरकार कर्मचारियों के साथ राजनैतिक प्रतिशोध से काम कर रही है जिसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share