200 से नीचे एक्टिव केस का आंकड़ा, लाहौल स्पीति कोरोना मुक्त

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण अब लगभग थम चुका है। प्र्रदेश में हर दिन कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आ रही है। पिछले 7 दिन से प्रदेश में कोई भी …

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण अब लगभग थम चुका है। प्रदेश में हर दिन कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आ रही है। पिछले 7 दिन से प्रदेश में कोई भी मौत नहीं हुई है। ऐसे में प्रदेश में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 4113 पर ही थम गया है। वहीं एक्टिव केस भी 200 से नीचे आ गए है। एक्टिव केस की संख्या अब 191 रह गई है।

लाहौल स्पीति जिला कोविड मुक्त हो गया है। लाहौल स्पीति में कोविड का कोई भी एक्टिव केस नहीं है। प्रदेश भर से 2536 सैंपलों की जांच की गई थी। इसमें 14 केस आए है और 35 लोग स्वस्थ् भी हुए है। कोविड के नए मामलों में चंबा में 04, कांगड़ा में 05, कुल्लू और मंडी में 01-01 और शिमला में जिला में 03 नए मामलें आए हैं।

इसके अलावा प्रदेश में कहीं भी कोई नहीं नया मामला नहीं अया है। कोविड के एक्टिव केस अब 191 रह गए है। बिलासपुर में 4, चंबा में 22, हमीरपुर 07, कांगड़ा में 36, किन्नौर जिला में 05, कुल्लू में 04, मंडी में सर्वाधिक 66, शिमला में 31, सिरमौर में 02, सोलन में 03 और ऊना में 11 एक्टिव केस रह गए है। वहीं अस्पतालों में भर्ती मरीज़ो की संख्या भी अब सिर्फ 11 ही रह गई है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share