खाली हुए कोविड अस्पताल, अभी स्टैंडबाई पर रहेंगे

प्रदेश में कोविड अस्पतालो में रहें है अब सिर्फ 09 मरीज
कोविड का एक मरीज अब आईसीयू में, 8 ऑक्सीजन बेड पर

हिमाचल प्रदेश में कोविड संक्रमण अब काफी कम हो गया है। प्रदेश में कोविड मरीज़ो के उपचार के स्थापित किए गए कोविड अस्पताल अब लगभग खाली हो गए है। राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब सिर्फ 09 मरीज ही अस्पतालों में भर्ती है। बाकी सभी मरीज कोविड से रिकवर होकर घर चले गए है। ऐसे में प्रदेश में खाली हुए कोविड अस्पतालों को राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन की ओर से फिलहाल स्टैंडबाई पर रखा जाएगा।
अगर आने वाले दिनों में कोविड की स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाती है। या फिर कोविड संक्रमण के दोबारा फैलने की कोई संभावना नजर नहीं आती हैं, तो फिर इन अस्पतालों को वैकल्पिक प्रयोग में लाया जाएगा। स्वास्थय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में वैज्ञानिकों ने तीसरी लहर के बाद कोविड के ऑमिक्रॉन वेरिएंट के बाद नए वेरिएंट के आने की संभावना भी जताई है। ऐसेे में फिलहाल स्वास्थय विभाग की ओर से कुछ समय तक इंतजार किया जाएगा। ऐसे में अगर दोबारा से स्थिति सामान्य होती है और कोविड संक्रमण के दोबारा फैलने की कोई संभावना नहीं रहती हैं तो फिर कोविड अस्पतालों का वैकल्पिक प्रयोग किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश के कोविड अस्पतालों में अब सिर्फ 09 मरीज ही बचे हैं, इनमें से 01 मरीज आईसीयू पर और और 08 मरीज ऑक्सीजन बेड पर है। गौरतलब है कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में कोविड अस्पतालों में कोविड मरीज़ो की काफी भीड़ रहती थी, हालांकि कोविड की तीसरी लहर में भी अस्पतालों में कोविड के मरीज भर्ती हो रहे थे, लेकिन पहली और दूसरी लहर के मुकाबले उनका अनुपात काफी ज्यादा कम था। पहली व दूसरी लहर में कोविड के हजारों मरीज जहां अस्पतालों में भर्ती थे, तो वहीं कोविड की दूसरी लहर में एक दिन में अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीज की संख्या अधिकतम 300 तक ही रहती थी। ऐसे में अब अस्पतलों से धीरे धीरे कोविड मरीज खत्म होने लगे है। आने वाले दिनों में यह संख्या शून्य में भी आ सकती है।
राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन की ओर से जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोविड संक्रमण दर भी काफी कम हो गया है। कोविड की तीसरी लहर के पीक के दौरान कोविड के एक्टिव केस की संख्या 18 हजार तक चली गई थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है। अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 300 के आसपास रह गई है। वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी कम हो गई है। हालांकि प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों का सिलसिला अभी भी जारी है, लेकिन मृत्युदर में पहले की तुलना में काफी ज्यादा गिरावट आ गई है।
बॉक्स:
हिमाचल में यह है बेड केपेस्टी
बेड केटेगरी संख्या
ऑक्सीजन बेड 252
आईसीयू बेड 85
स्टैंडर्ड बेड 238
कुल 575

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share