हिमाचल में कोविड संक्रमण अब 2 फीसदी से नीचे


हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगभग थम चुका हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस की संक्रमण दर अब सिर्फ 1.5 फीसदी रह गई हैं। हालांकि प्रदेश का कोई भी जिला अभी तक कोविड मुक्त नहीं हुआ हैं। प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वायरस के मामलें हैं। स्वास्थय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोगों को अभी भी सतर्क रहने की जरूरत हैं, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को जड़ से खत्म किया जा सके।


स्वास्थय विभाग की ओर से प्रदेश में सोमवार को कुल 2693 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 41 लोग कोरोना पॉजीटिव आए हैं बाकी सभी लोगों की रिपोर्ट कोविड नेगेटिव आई हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का सिलसिला अब लगभग थम ही चुका हैं। ऐसे में प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण हुई मौतों का आंकड़ा अभी भी 4182 ही हैं। कोरोना वायरस के नए मामलों में सबसे ज्यादा मामलें कांगड़ा जिला में आए हैं।

कांगड़ा जिला में 14, बिलासपुर में 3, हमीरपुर में 04, किन्नौर में 01, मंडी में 04, शिमला में 02, सिरमौर में 07, और सोलन में 06 नए मामलें आए हैं। वहीं चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति और ऊना जिला में कोई मामला नहीं आया हैं। इन मामलों के साथ प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा अब 548 हो गया हैं। बिलासपुर जिला में 36, चंबा में 06, हमीरपुर में 51, कांगड़ा में 129, किन्नौर में 22, कुल्लू में 43, लाहौल स्पीति में 09, मंडी में 63, शिमला में 80, सिरमौर में 50, सोलन में 40 और ऊना में 19 एक्टिव केस रह गए हैं।

अब अस्पतालों में इतने कोविड मरीज

प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोविड मरीज़ो की संख्या न के बराबर रह गई हैं। प्रदेश के कोविड अस्पतलों में कोविड मरीज़ो की कुल संख्या 38 रह गई हैं। इनमें से 28 मरीज ऑक्सीजन बेड पर हैं और 8 मरीज आईसीयू में हैं। स्वास्थय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बार कोविड मरीज़ो की संख्या अस्पतालों में काफी ज्यादा कम रही। ज्यादात्तर मरीज़ घर पर ही ठीक हो गए थे।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share