12 से 14 वर्ष के बच्चों का आज से लगेगा वैक्सीन का टीका
3 लाख बच्चों को लगेगी वैक्सीन, कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगेगी

स्कूलों में लगेगी वैक्सीन, मौके पर ही होगी बच्चों की रजिस्ट्रेशन

केंद्रीय स्वास्थय परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेशों के बाद हिमाचल प्रदेश में भी बुधवार से 12 से 14 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। इस आयुवर्ग के बच्चों को वैक्सीन का टीका लगाने के लिए स्वास्थय विभाग ने पहले से ही तैयारियां कर ली थी। राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के निदेशक हेमराज बैरवा ने बताया कि प्रदेश के करीब 3 लाख बच्चे जो 12 से 14 वर्ष की आयु के बीच के हैं। इन बच्चों को प्रदेश के स्कूलों में कोविड की वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन लगाने के लिए स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर चिन्हित कर दिए गए हैं।
इस संबंध में केंद्र सरकार से दिशा निर्देशों के अनुसार ही प्रक्रिया शुरू होगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक हेमराज बैरवा ने बताया कि स्कूलों में ही इन बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए बच्चों को पहले किसी भी तरह का पंजीकरण नहीं करवाना होगा। विभाग मौके पर ही पंजीकरण करेगा। गौरतलब है कि देश में 3 जनवरी, 2022 से पहली बार 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हुआ था। तब से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं। इस कारण बड़े बच्चों के स्कूल खोलने में भी आसानी हुई। अब 12 वर्ष के बच्चों को भी टीका लगाने से छोटे बच्चों को भी स्कूल भेजने में कोई हिचक नहीं रहेगी। जिन बच्चों का जन्म वर्ष 2008, 2009 या 2010 में हुआ है, उन्हें टीके लगाए जाएंगे। देश में 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध यह कोरोना रोधी चौथा टीका होगा।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदश्ेा में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाने वालें शत प्रतिशत लक्ष्य देश में सबसे पहले हासिल किया था। इसके बाद 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया। इस अभियान में पहली डोज का लक्ष्य प्रदेश में हासिल कर लिया गया है। और अब बच्चों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है।
कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगेगी

राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के निदेशक हेमराज बैरवा ने बताया कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी। भारतीय औषधि महानियंत्रक ने 21 फरवरी को कुछ शर्तों के अधीन 12 से 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए बायोलॉजिकल-ई के कोविड-19 रोधी टीके कॉर्बेवैक्स के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। डीजीसीआई ने सबसे पहले जाइकोव-डी टीके को 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।
किसको कितनी डोज लगी
18 वर्ष से ऊपर कितनों को लगी डोज
पहली डोज 63,25579
दूसरी डोज 59,36,838
बूस्टर डोज 1,86,744
15 से 18 वर्ष कितने बच्चों को लगी डोज
पहली डोज 4,21,254
दूसरी डोज 3,52,037

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share