12वी के बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अब एक कॉमन एग्जाम CUET

यूजीसी ने विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CUET) की व्यवस्था की है। ये एक कॉमन टेस्ट होगा जिसमें मिले अंकों के आधार पर छात्र देश के किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकेंगे। इसमें बारहवीं के नंबरों को वेटेज नहीं दिया जाएगा। अब छात्र को संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही दाखिला मिलेगा।

12वी के बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए अब अलग-अलग यूनिवर्सिटी का फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा। 2022-23 शैक्षणिक सत्र से यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने की पुरानी व्यवस्था को बदल दिया है । अब देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन में दाखिला लेने के लिए बारहवीं बोर्ड में प्राप्त अंकों को वरीयता नहीं दी जाएगी लेकिन न्यूनतम अंकों की जरूरत अब भी पड़ेगी।

यूजीसी को मिली तमाम शिकायतों के आधार पर ये फैसला लिया गया है की अब तमाम स्टूडेंट्स को बारहवीं के बाद एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट से गुजरना होगा। हालांकि, इसके लिए न्यूनतम अंकों की जरूरत पड़ेगी, लेकिन ज्यादा नंबर लाने वालों को दाखिले में मिल रही प्रथम वरीयता अब खत्म हो जाएगी, क्योंकि यूजीसी अब सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए एक परीक्षा (CUET) आयोजित कर रहा है।

इस परीक्षा के आधार पर केंद्रीय विश्वविद्यालय और इससे जुड़े कॉलेजों में छात्रों को ग्रेजुएशन में एडमिशन मिलेगा। हालांकि, केंद्रीय विश्वविद्यालयों को अपने विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए बोर्ड परीक्षा में प्राप्त एक न्यूनतम प्रतिशत को अपनाने का अधिकार होगा।

कैसे और कब होगी विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा /CUET

2022-23 शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CUET) का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करेगी। ये परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी जिसमें छात्रों को सेंटर पर जाकर मल्टीपल च्वॉइस सवालों का जवाब देना होगा। परीक्षा का पाठ्यक्रम, एनसीईआरटी के 12वीं कक्षा के सिलेबस से मिलता-जुलता ही होगा।

विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा 13 भाषाओं में होगी। छात्र अपनी पसंद की भाषा का चयन कर इस परीक्षा को दे सकते हैं। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा शामिल है।

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन अप्रैल 2022 के पहले सप्ताह से शुरू होंगे। छात्रों को जुलाई के पहले हफ्ते में ये परीक्षा देनी होगी।

छात्र 13 भाषाओं में से किसी भी भाषा का चयन कर सकता है। इसके अलावा 27 मुख्य विषय हैं। एक छात्र ज्यादा से ज्यादा 6 विषयों के लिए परीक्षा दे सकता है। इसके आधार पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला मिलेगा।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share