कांग्रेस विधायक के साथ बदसलूकी, सब इंस्पेक्टर की विभागीय जांच

कसुम्पटी के विधायक ने एसपी व प्रीवलिज कमेटी को दी थी शिकायत

कसुम्टी के कांग्रेस विधायक अनिरूद्ध सिंह से सब इंस्पेक्टर द्वारा बदसलूकी करने के मामले में सब इंस्पेक्टर का सस्पेंड करने के बाद अब विभागिय जांच बिठाई गई है। मामले की जांच में सब इंस्पेक्टर के अलावा विधायक के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। कांग्रेस विधायक अनिरूद्ध सिंह से सब इंस्पेक्टर द्वारा बदसलूकी करने के मामले की जांच शिमला सिटी के एडीशनल एसपी कर रहे हैं।

गौर हो कि बीते दिनों कसुम्टी के कांग्रेस विधायक अनिरूद्ध सिंह ने एसपी को दी शिकायत में पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर द्वारा बदसलूकी करने का अरोप लगाया था। विधायक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 22 फरवरी को रात 11:30 बजे के करीब वह चंडीगढ़ से शिमला आ रहे थे इस दौरान शिमला बस स्टैंड के पास रखरखाव के कारण स्टैंड बंद था और स्थानीय बस स्टैंड के अंदर से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था।

उन्होंने बताया कि जैसे वह बस स्टैंड पुलिस चौकी के सामने बस स्टैंड में प्रवेश किया, वहां एक इलेक्ट्रिक बस थी जिसे चालक पंक्ति में चलाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बस के सामने बहुत हल्का जाम था। विधायक ने शिकायत में बताया कि इस दौरान पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने उन्हें धक्का दिया और उनके साथ बदसलूकी की। विधायक ने शिकायत में बताया कि आरोपी सब इंस्पेक्टर ने उन्हें विधायकों/मंत्रियों और मुख्यमंत्री उसे किसी की परवाह नहीं ऐसी धमकी दी है।

कांग्रेस विधायक अनिरूद्ध सिंह की एसपी और प्रीवलिज कमेटी को शिकायत देने के बाद सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। अब पुलिस विभाग ने भी सब इंस्पेक्टर पर विभागीय जांच बिठा दी है। मामले की जांच में सब इंस्पेक्टर के अलावा पुलिस अब विधायक के भी बयान दर्ज करे।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share