हिमाचल में 500 नए ई-व्हीकल रूट चिहिन्त करने की तैयारियां शुरू

परिवहन विभाग ने सभी जिलो के डीसी को जारी किए निर्देश

हिमाचल प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने और प्रदेश में ई-इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2023-24 के बजट में 500 नए बस रूट चिहिन्त करने की घोषणा की है।

ऐसे में अब परिवहन विभाग ने प्रदेश में 500 नए बस रूट चिन्हित करने के लिए सभी जिलों के डीसी को आदेश जारी कर दिए है। सभी जिलो के डीसी के अलावा प्रदेश के सभी आरटीओ को भी आदेश जारी किए गए है।

प्रदेश के युवाओं को ई-वाहन चलाने के लिए रूट परमिट जारी किए जा सके। इन बस रूटों में छोटी व बड़ी दोनो प्रकार की बसों के रूट शामिल होंगे।

सरकार ने बजट में नए ई-व्हीकल रूट चिन्हित करने की थी घोषणा

प्रदेश के क्षेत्रों में इलेट्रिक बसें चलाने की संभावनाओं के हिसाब से छोटी और बड बबड़ी बसों के रूट परमिट जारी किए जाएंगे। सरकार युवाओं को ई-बसों की खरीद के लिए सब्सिडी भी प्रदान करेगी।

वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जारी किए गए बजट में इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए प्राइवेट ऑपरेटरों को 50 प्रतिशत की दर से अधिकतम 50 लाख रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

इसी प्रकार 50 लाख कीमत वाली ई-बस की खरीद के लिए 25 लाख रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएी।

डिप्टी सीएम ने भी दिए है आदेश

उपमुख्यमंत्री डिप्टी सीएम ने भी परिवहन विभाग को आदेश जारी किए हैं कि जल्द से जल्द नए ई-व्हीकल रूट चिहिन्त किए जाए।

इसके बाद युवाओं को इन रूटों पर ई बस परमिट जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके और साथ ही प्रदेश के पर्यावरण भी सुरक्षित रहे।

जल्द ही प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने के लिए ई-व्हीकल रूट फाइनल कर दिए जाएंगे।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share