ड्राइवर यूनियन का ऐलान: 15 तक वार्ता नहीं हुई तो फिर एडवांस पेमेंट के बिना ओवरटाइम नहीं

एचआरटीसी प्रबंधन (HRTC) ने ड्राइवर यूनियन के साथ वार्ता बुलाई थी लेकिन इस वार्ता में प्रबंधन व यूनियन के बीच सहमति नहीं बन पाई। दरअसल एचआरटीसी ड्राइवरों व कंडक्टरों को 38 महीनों की नाइटओवर टाइम की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। ऐसे में ड्राइ्रवर यूनियन ने बिना एडवांस पेमेंट के नाइट ओवर टाइम न करने की चेतावनी दी थी। यूनियन की चेतावनी के बाद प्रबंधन ने यूनियन को वार्ता को बुलाया था।

वार्ता के दौरान प्रबंधन ने यूनियन को मार्च 2019 की ओवरटाइम की राशि इसी महीने 25 मई से पहले रिलीज करने का आश्वासन दिया है। वहीं फरवरी 2019 और फरवरी 2023 की पेमेंट ड्राईवर यूनियन को रिलीज कर दी गई है, लेकिन ड्राईवर यूनियन इससे संतुष्ट नहीं हैं।

ऐसे में ड्राइवर यूनियन ने अब एचआरटीसी प्रबंधन को 15 मई को तक नोटिस जारी किया है। ड्राईवर यूनियन ने नोटिस में कहा कि अगर 15 मई से पहले डिप्टी सीएम के साथ यूनियन की वार्ता नहीं करवाई जाती हैं तो फिर ड्राइवर यूनियन 15 मई के बाद बिना एडवांस नाइटओवर आइम नहीं करेंगे।

HRTC ड्राइवर यूनियन के प्रधान मान सिंह ठाकुर का कहना है कि जब कर्मचारी यूनियन को आंदोलन की धमकी देते हैं, तो फिर कर्मचारियों को बहलाने के लिए एचआरटीसी प्रबंधन व सरकार की ओर से एक या 2 महीने का ओवरटाइम डाल दिया जाता है। उसके बाद दोबारा स्थिति वैसी ही बन जाती है।

“नहीं मिली है 38 महीने की नाइट ओवरटाइम की राशि”

मानसिंह ठाकुर कहना है कि एचआरटीसी के ड्राइवरों व कंडक्टरों को 38 महीने की नाइट ओवरटाइम की राशि देय है। यह राशि करीब 65 करोड़ रुपए के आसपास है। इसके अलावा एचआरटीसी कर्मचारियों को 50,000 रुपए एरियर की पहली किस्त भी जारी नहीं गई है। न ही अभी तक डीए मिला है।

इसके अलावा मेडिकल बिलों रिंबर्समेंट का भुगतान किया जाना भी अभी बाकी है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि कर्मचारियों को समय पर सैलरी तक नहीं मिल रही है। जिसके कारण कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share