हिमाचल में जल्द बजेगा चुनावी बिगुल, चुनाव आयोग ने शुरू की कसरत

हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुवाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उप निर्वाचन आयुक्त भारत चुनाव आयोग ने बुधवार को विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव संबंधी तैयारियों के संबंध में चुनाव व्यय निगरानी तंत्र के लिए नियुक्त किये गये 15 नोडल अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।


इस सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने हिमाचल प्रदेश द्वारा राज्य में व्यय निगरानी से सम्बन्धित तैयारियों के सम्बन्ध में प्रस्तुति भी दी गई। उन्होंने बताया की राज्य स्तर तथा सभी जिला स्तर की व्यय निगरानी समितियाँ तथा टीमें गठित की जा चुकी हैं। आयोग द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न कार्य हेतु समस्त नोडल अधिकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश के साथ समन्वय स्थापित करेंगे तथा प्रदेश में निगरानी तंत्र को सुदृढ़ तथा सक्रिय भी करेंगे।


इसके अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मनीष गर्ग ने बताया कि प्रदेश के आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत प्रदेश भर में ईवीएम/बीवी पैंट द्वारा मतदान की प्रक्रिया के संबंध में जन साधारण में जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम शुरू किया जा चुका है। यह अभियान की चुनावों की घोषणा तक जारी रहेगा। इस कार्यक्रम के तहत ईवीएम व वीपी पैट प्रत्येक जिला निर्वाचन कार्यालय तथा रिर्टनिंग ऑफिसर कार्यालय में स्थाई रूप उपलब्ध करवाई गई हैं।

इसके अतिरिक्त उक्त मशीनों को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर भी तय समय सारिणी के अनवार पहुँचाया जायेगा जिससे उस मतदान क्षेत्र के मतदाता इसके प्रति जागरूक हों तथा मॉक वोटिंग का अभयास भी कर सकें। उन्होंने ने प्रदेश के मतदाताओं का आवाहन किया है कि वे ईवीएम/ वीवी पैट के प्रयोग से सम्बन्धित प्रक्रिया से भली भान्ति परिचित होने हेतु इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठायें तथा लोकतन्त्र के उत्सव में अपनी भागीदारी निभाएं।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share