जिला परिषद कर्मचारियों को नए पे स्केल के लिए करना होगा इंतजार

जिला परिषद काडर के कर्मचारियों को नए वेतन आयोग के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। पहले आचार संहिता के कारण जहां इन कर्मचारियों को छठा पे स्केल नहीं मिल पाया था, तो अब वहीं सत्ता परिवर्तन होने के बाद इन कर्मचारियों को नया वेतन आयोग में और ज्यादा देरी हो सकती है। विभाग के अधिकारियों की माने तो इनकी फाइल आचार संहिता के दौरान वित्त विभाग को क्लेरीफिकेशन के लिए भेजी गई थी, लेकिन यह फाइल अभी तक वापिस नहीं आई हैं। ऐसे में अब नई सरकार के आने के बाद इसमें अभी देरी होगी।


दरअसल पिछली सरकार ने जिला परिषद काडर के कर्मचारियों को भी नया वेतन आयोग देने की घोषण की थी। इन कर्मचारियों को नया वेतन आयोग देने के लिए अधिसूचना भी लागू हो गई थी, लेकिन उसमें यह तय नहीं था कि इन्हें पुराना ऐरियर मिलेगा या नहीं। इसके लिए पंचायतीराज विभाग ने वित्त विभाग से क्लेरीफिकेशन मांगी। इसी बीच आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। ऐसे में अभी तक यह मामला लटका हुआ है और जिला परिषद काडर के कर्मचारी नए वेतन आयोग से वंचित है। उधर अधिकारियों की माने तो सत्ता परिरवर्तन के बाद अभी इस मामलें में देर लग सकती है।


फिलहाल प्रदेश में तैनात करीब 4700 कर्मचारियों को अभी तक नया पे स्केल नहीं मिल पाया हैं। वहीं जिला परिषद कर्मचारी व अधिकारी महासंघ ने नई सरकार से मांग उठाई है कि जिला परिषद कर्मचारियों को भी बाकी विभागों की तरह 1-1-2016 से ही नया पे स्केल प्रदान किया जाए। उनका कहना है कि अगर उन्हें वर्तमान तिथि से नया पे स्केल दिया जाता हैं तो फिर इन कर्मचारियों के साथ धोखा होगा।

उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि जल्द ही इस बारे में फैसला लिया जाए, ताकि यह कर्मचारी ज्यादा देर तक नए वेतन आयोग के लाभ से वंचित न रहे। इसके अलावा जिला परिषद कर्मचारियों की प्रमुख मांग इन कर्मचारियों को पंचायतीराज विभाग में मर्ज करना हैं। इसके जिला एक कमेटी भी गठित की गई हैं। यह कमेटी पंचायतीराज विभाग के निदेशक की अध्यक्षता में गठित की गइ हैं। इस कमेटी की अभी तक 2 बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन इन बैठकों में कोई रास्ता नहीं निकल पाया है।

महासंघ ने भंग की कार्यकारिणी
जिला परिषद काडर के कर्मचारियों ने प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। नई सरकार बनने के बाद जिला परिषद कर्मचारी एवं अधिकारी महासंघ भी नई कार्यकारिणी तैयार करेगा। इससे पहले खुबेराम दुग्गल जिला परिषद कर्मचारी एवं अधिकारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष थे, उन्होंने अब इस पद से इस्तीफा दे दिया है। जल्द ही जिला परिषद कर्मचारी महासंघ नई कार्यकारिणी का गठन करेगा।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share