हिमाचल प्रदेश के ऊना में चल रहे अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 14 की मौत 11 घायल

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में हरोली उपमंडल के बाथू में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हो गया। घटना सुबह 10 बजे के करीब हुई। विस्फोट होने की वजह से मां-बेटी समेत छह महिला उसमें जिंदा जल गईं, जबकि 14 अन्य झुलस गए हैं। गंभीर रूप से घायल 11 कामगार चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किए गए, जबकि तीन का इलाज ऊना में चल रहा है। घायलों में 12 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 286, 304ए और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद फैक्टरी संचालक मौके से फरार हैं। मृतकों में तीन यूपी, दो पंजाब औऱ एक स्थानीय महिला शामिल है।

पटाखा फैक्टरी अवैध रूप से चलाई जा रही थी,जिस वजह से जिला प्रशासन को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया एसडीएम हरोली विकास शर्मा को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एसडीएम को एक्सपलोसिव एक्ट 1884 की धारा 9(2) की शक्तियों को इस्तेमाल करने के साथ नियम 128 के तहत तलाशी लेने तथा सामग्री को जब्त करने का अधिकार होगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से बारूद बनाने का सामान और फैक्टरी को अपने कब्जे में ले लिया है। मौके की जांच के लिए RFSLटीम और विस्फोटक सामग्री की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।

पटाखा फैक्टरी विस्फोट में इनकी हुई मौत

मृतकों में अखतरी (45) पत्नी अनवर हुसैन, अनवता पुत्री अनवर हुसैन निवासी डाकघर बिलासपुर जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश) मौजूदा रिहायश संतोषगढ़, शाईन पुत्री नैन डाकघर फतेहगंज डाकघर मरिगंज जिला बरेली (उत्तर प्रदेश), मोनिका (37) पत्नी दीपक निवासी बाथड़ी तहसील हरोली जिला ऊना, रजनी पुत्री करतार चंद डाकघर डल्लेवाल गढ़शंकर पंजाब और सुनीता (32) पत्नी करतार चंद डाकघर भंगला तहसील नंगल पंजाब शामिल हैं।

विस्फोट में ये हुए घायल

घायलों में नरसारा, लसराय, हसगिरी, जोशी, नसलीन, ईजरात, शकीला, असमन, नफीजा, मुस्कान, जाफिरी, फराह, प्रवीण निवासी संतोषगढ़ व इजराइल निवासी बाथड़ी ऊना शामिल हैं।

पीएमओ ने की मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख देने की घोषणा, पीएम ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने भी ट्वीट कर मामले में दुख व्यक्त किया है। पीएमओ ने मृतक महिलाओं के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share