जघेड़ी बाग वन में लगी आग पर तीस घंटे में पाया काबू

जुन्गा के समीप जघेड़ी बाग में जंगल धू-धू कर जला । वन विभाग के कर्मियों व स्थानीय लोगों की मदद से करीब तीस घंटे में आग पर काबू पा लिया गया परंतु तब तक वन व झाडिय़ां जलकर राख हो चुकी थी। बता दें कि इन दिनों जुन्गा क्षेत्र में वनों में आगजनी की घटनाओं का सिलसिला जारी है । इससे पहले खड़कीधार में भी भीषण आग लगी थी जिसमें करीब तीन हैक्टेयर जंगल भीष्ण आग की भेंट चढ़ गया था।


वन विभाग के डिप्टी रेंजर संजीव मेहता अनुसार जघेड़ीबाग जंगल में करीब आठ हैक्टेयर भूमि पर वन संपदा पूर्ण रूप से नष्ट हो गई जिसमें वन्य प्राणियों के जलने की भी संभावना है । बताया कि 11 अप्रैल को करीब साढ़े पांच बजे जघेड़ीबाग जंगल में अचानक आग लग गई । करीब 30 घंटों की बड़ी मुशक्त के उपरांत 12 अप्रैल की रात्रि को करीब 11 बजे आग पर काबू पा लिया गया। डिप्टी रैंजर ने बताया कि भीषण आग में आठ हैक्टेयर यूपीएफ वन भीष्ण आग में नष्ट हो गया ।

जिसमें 1600 से अधिक देवदार के नए पौधे भी नष्ट हो गए । जिन्हें चार साल पहले रोपित किया गया था जिस पर विभाग द्वारा करीब 70 हजार की राशि व्यय की गई थी । इनका कहना है कि भरांड़ी, कडेरी, पधेची और जघेड़ीबाग के लोगों ने आग बुझाने में विभाग की बहुत सहायता की और लोग दिनरात आग बुझाने में डटे रहे । विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि शरारती तत्वों द्वारा जंगलों में जानबूझकर आग लगाई जा रही है ।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share