ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के लिए सरकार को शर्तो के साथ मिला एनओसी

परिवहन विभाग द्वारा टूटू मज्ठाई में परिवहन विभाग की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण किया जाना है। ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के लिए स्थानीय पंचायत प्रधान की ओर से परिवहन विभाग को एनओसी जारी कर दिया गया हैं, लेकिन साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के लिए कुछ शर्ते भी रखी गई है। अगर सरकार व परिवहन विभाग की ओर से उन शर्तो का पालन नहीं किया जाता है, तो फिर स्थानीय पंचायत अनापत्ति प्रमाण पत्र को वापिस भी ले सकती है।


टूटू मज्ठाई वार्ड के प्रधान अधिवक्ता बलराज सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग के समक्ष यह शर्त रखी गई है कि परिवहन विभाग केवल अधिग्रहण की गई भूमि पर ही ट्रंासपोर्ट नगर का निर्माण करेगी। अधिग्रहण की गई भूमि के आसपास लगती मौजा गुड़शाली के लोगों के मुश्तैनी हक हकूक है, जैसे पशुओं को चराना, व उनके लिए घास काटना, पुराने चलने फिरने के पुश्तैनी रास्ते, तथा आसपास लगते जल के स्त्रोंतो इत्यादि को ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण करते समय किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं होनी चाहिए। ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के बाद उसमें टूटू मज्ठाई पंचायत के बेरोजगार युवाओं को उनकी कार्यकुशलता के आधार पर रोजगार दिया जाए।

अधिग्रहण वाली भूमि पर जितने भी हरे हरे पेड़ो का कटान होगा। संबंधित विभाग उतने ही पेड़ छह महीने के अंदर लगाएगा। ताकि हरे भरे पेड़ो को काटने से जो अपूर्णिय क्षति होगी। उसे कुछ हद तक पूरा किया जा सके। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सुनिश्चित करना होगा कि ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण हो जाने तथा इसके चालू होने के बाद ग्राम पंचायत के गुड़शाली वार्ड के साथ लगती भूमि पर किसी तरह की कोई गंदगी नहीं डालेगे। अर्थात ट्रांसपोर्ट नगर के साथ लगती भूमि की साफ सफाई रखनी होगी। गौरतलब है कि टूटू मज्ठाई ग्राम पंचायत के प्रधान एडवोकेट बलराज सिंह द्वारा दी गई है। इस प्रोजेक्ट के तहत सरकार द्वारा बडेहरी गांव में एक ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए सरकार द्वारा लगभग 01-72-87 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। सरकार द्वारा इस भूमि पर लगभग 400 से 500 ट्रकों को पार्क करने की सुविधा होगी। इसके अलावा ऑफिस बनाने के उदेश्श्य से दो भवनों का निर्माण भी किया जाएगा।

टांसपोर्ट नगर बनने से मिलेगी यह सुविधाएं
ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण होने से टूटू में सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप बैंक एटीएम तथा कमश्र्यिल कॉम्पलैक्स का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वर्कशॉप रिपेयर गैराज, पॉल्यूशन चैकपोस्ट, टायर रिपेयर, मोबाइल फोन शॉप आदि चीजे स्थापित की जाएगी। इसके अलावा ढाबे रेस्टोरेंट सलून आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। प्रधान द्वारा जानकारी प्रदान की गई है कि उपरोक्त के अलावा भी ट्रांसपोर्ट नगर कॉम्पेलैकस में कई प्रकार के कार्य शुरू किए जाएंगे। जिससे ग्राम पंचायत टूटू मजठाई के कई युवा, बेरोजगारों को उनकी कार्यकुशलता के आधार पर रोजगारा के अवसर प्रदान होंगे, तथा शिमला शहर को भी काफी हद तक ट्रैफिक समस्याओं से निजात मिलेगी।

वन अधिकार समिति ने भी जारी किया एनओसी

ग्राम पंचायत के अ लावा गुड़शाली वार्ड की वन अधिकार समिति ने भी सरकार को एनओसी जारी कर दिया है। वन अधिकार समिति ने सरकार के समक्ष यह शर्त रखी है कि ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के दौरान जितने पेड़ कटेंगे। सरकार को 6 महीने की समयावधि के भीतर उतने ही पेड़ लगाने होंगे। पंचायत व वन अधिकार समिति से एनओसी मिलन के बाद अब टूटू मज्ठाई के बडैहरी में ट्रंासपोर्ट नगर के निर्माण का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share