आर्युवेद डॉक्टरों के भरे जाएंगे 200 पद’ फार्मासिस्ट 100 पद

विधायक प्राथमिकता से न सिर्फ अब सड़कों व पुलों का निर्माण होगा, बल्कि टनल बनाने के लिए भी नाबार्ड को विधायक प्राथमिकता फंड टनल बनाने का प्रस्ताव दिया जा सकता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधानसभा में इसकी घोषणा की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बजट अभिभाषण पर चल रही चर्चा के जवाब में बोल रहे थे। बजट अभिभाषण पर चल रही चर्चा के दौरान कई विधायकों ने यह सुझाव दिया था कि टनलों के निर्माण के लिए विधायक प्राथमिकता से फंड खर्च करने की अनुमति प्रदान की जाए। खासकर जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित ठाकुर व नादौन विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुक्खविंदर सिंह सुक्खु ने इस मामलें का उठाया था।


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट अभिभाषण जवाब में इन विधायकों की ओर से प्रस्तुत किए गए सुझावों का स्वीकार किया और टनल के निर्माण के लिए विधायक प्राथमिकता के तहत नाबार्ड को प्रपोजल दिए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट अभिाषण पर चर्चा के दौरान इस बात की घोषणा भी की है कि प्रदेश में आर्युवेदिक डॉक्टरों के 200 पदों को भरा जाएगा। साथ ही प्रदेश आर्युवेदिक फार्मासिस्ट के 100 पदों को भरने की घोषणा की है।

बजट में आर्युवेदिक डॉक्टरों के पदों की घोषणा करने से आर्युवेदिक कॉलेज पपरोला के छात्र नाराज थे। वह मांग कर रहे थे कि प्रदेश में आयुवेदिक डॉक्टरों के कई पद खाली है। बजट में आर्युवेदिक डॉक्टरों के पदों को भरने के लिए भी घोषणा होनी चाहिए थी। इस संदर्भ में मंगलवार को महिला दिवस के अवसर पर जोगिंदनगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनसे मुलाकात भी की थी। ऐसे में मुख्यमंत्री ने सदन में इनकी मांगों को जायज ठहराते हुए आर्युवेद डॉक्टरों व फार्मासिट के पदों को भरने की घोषणा की है।

इसके अलावा पपरोला आर्युवेदिक कॉलेज के छात्रों की अन्य मांगों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने डॉक्टरों की बाकी मांगों को नोट किया है। इन मांगों पर भी सरकार की ओर से जल्द ही फैसला लिया जाएगा। इनमें पीजी की पढ़ाई कर रहे आर्युविदक कॉलेज के छात्रों का स्टाईपेंड बढ़ाने की मांग मुख्य रूप से है। छात्रों का कहना है कि हाल ही में इन्हें सिर्फ 15 हजार स्टाइपेंड दिया जा रहा है। यह स्टाइपेंड पूरे देश में सबसे कम है। उनकी मांग है कि इसे पंजाब की तर्ज पर किया तय किया जाए।

ुउर्द, पंजाबी शिक्षकों के पदनाम पर फैसला जल्द
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में बताया कि संस्कृत शिक्षकों का टीजीटी पदनाम देने की घोषणा सरकार ने बजट में की है। इस घोषणा के बाद सरकार की पंजाबी व उर्दू शिक्षक भी मांग उठा रहे हैं कि उन्हें भी टीजीटी पदनाम दिया जाए। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने शिक्षा विभाग को मामला एग्जामिन करने के आदेश दिए है। ऐसे में जल्द ही इन शिक्षकों को टीजीटी पदनाम देने पर भी फैसला लिया जाएगा।

एमओ के 500 पद सृजित करने का फैसला एतिहासिक
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा बजट में घोषणा की गई है कि प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर के 500 पदों को सृजित करने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ हैं, जब प्रदेश में 500 मेडिकल अफसरों के पदों को सृजत करने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के हर वर्ग के हित्तो की रक्षा के लिए समर्पण भाव से काम कर रही है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share