यूक्रेन में फंसे सभी छात्रों को सकुशल वापिस लाए सरकार: राठौर


कीव में फंसे हिमाचली छात्र वापसी के लिए कर रहे संघर्ष

रुस-यूक्रेन युद्व के बाद बन रहे हालातों के बाद यूक्रेन में फंसे हिमाचली विद्यार्थियों को लेकर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केन्द्र व राज्य सरकार से इन विद्यार्थियों की सकुशल घर वापसी की मांग की है। पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में मीडिया से अनौपचारित बात करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि युद्व के कारण यूक्रेन में आए दिन हालात खराब हो रहे हैं और वहां अध्यनरत भारतीय छात्र अपनी सुरक्षित वतन वापसी के प्रति चिंन्तित हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विश्व के कई देशों ने युद्व की आशंका को देखते हुये यूक्रेन में पढ़ रहे अपने छात्रों की वतन वापसी के लिये समय रहते कदम उठाये परन्तु उस समय भारत सरकार ने इस पर कोई गम्भीरता नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि अगर भारत सरकार भी अन्य देशों की भाति समय रहते उचित कदम उठाती तो आज यूक्रेन में पढ़ रहे विद्यार्थियों को इन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कीव में फंसे हिमाचल प्रदेश के छात्रों से विडियों काल के माध्यम से जमीनी हकीकत की जानकारी ली। विडियो काल पर कीव से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के छात्र विनायक व अन्य छ: विद्यार्थियों जिनमे तीन लड़कियां भी है। उन्होंने ने कहा कि हम अपने रिस्क पर कीव से बाहर निकल रहे हैं। भारतीय दुतावास ने यह कहते हुये पल्ला झाड़ दिया है कि हम केवल आपको रेलवे स्टेशन तक पंहुचा सकते हैं।

कुलदीप सिंह राठौर ने जब इन विद्यार्थियों से पूछा कि आपको किस प्रकार की मदद की जरुरत चाहिये तो इन विद्यार्थियों ने हताश होते हुये सरकार की व्यवस्था के प्रति अपनी नारजगी प्रकट करते हुये कहा कि अब बहुत देर हो चुकी है। इन विद्यार्थियों ने कहा कि यदि भारत सरकार ने समय रहते उचित कदम उठाये होते तो आज हमें इतनी मुश्किलों का समाना नहीं करना पड़ता।

इन विद्यार्थियों से विडियों काल पर बात करते हुये कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विद्यार्थी किस प्रकार डर के साये में कीव की सड़को पर पैदल चल कर वतन वपसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं और जगह जगह बंदूके ताने सेना के जवानों का सामना कर रहे है। इन विद्यार्थियों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष गुहार लगाते हये कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सकुशल वतन वापसी के लिए केन्द्र व हिमाचल सरकार तक उनकी आवाज पंहुचाई जाये।

विनायक ने कहा कि हम छ: छात्र जिनमें तीन लड़किया भी हैं पैदल यात्रा कर कीव से बाहर निकल रहे हैं। यहां रह रहे छात्र अपनी सुरक्षा को लेकर सहमें हुये हैं और शीघ्र अति शीघ्र यहां से निकलना चाहते हैं। कुलदीप सिंह राठौर ने रुस-यूक्रेन के युद्व के बाद बन रहे हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुये यूक्रेन में फंसे सभी विद्यार्थियों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए हर सम्भव कदम उठाने का भरोसा दिलाया और कहा कि वे स्वयं उनकी आवाज को सरकार के समक्ष उठाएंगे। उन्होने राज्य सरकार से निवेदन किया है की यूक्रेन मे फँसें हिमाचल के छात्रों की सकुशल घर वापसी सुनिशित करें!

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share