JICA परियोजना के माध्यम से विकसित होंगे 60 लाख पौधेः मुख्यमंत्री

????????????????????????????????????

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जाईका की वानिकी एवं प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन परियोजनाओं (NRM) की तीन दिवसीय कार्यशाला को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश के हरित आवरण को बढ़ाने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में, राज्य में लगभग 28 प्रतिशत हरित आवरण है। वही प्रदेश सरकार ने वर्ष 2030 तक इसे बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में, उन्नत तकनीकों की मदद से 4 हजार 600 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर पौधारोपण किया गया है। सामुदायिक और वानिकी उद्देश्यों के लिए परियोजनाओं के माध्यम से उच्च गुणवता वाली पौध तैयार करने तथा 60 लाख से अधिक महत्वपूर्ण गुणवतापूर्ण प्रजातियों के पौधे विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त, राज्य भर में 72 नर्सरी का नवीकरण किया जा रहा है।

हिमाचल को हरित राज्य बनाना प्रदेश सरकार की मुख्य प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

हरित और सतत विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को हरित राज्य बनाना वर्तमान प्रदेश सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। इस दिशा में राज्य सरकार ने कई पहल की हैं। भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि जाईका मुख्यमंत्री ने वन विभाग को परियोजना के दूसरे चरण की तैयारी शुरू करने तथा जो क्षेत्र पहले चरण में शामिल नहीं थे उन्हें सम्मलित करने के लिए कहा।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share