31 मार्च तक होगा हिमकेयर कार्ड का पंजीकरण

5 लाख रुपए तक हेल्थ कवर प्रदान करने वाली हिमकेयर योजना के तहत प्रदेश के 2,34,737 परिवारों को पिछले 3 सालों में लाभ मिला है। इस योजना पर गरीब परिवारों को स्वास्थय सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की ओर से पिछलेक 3 सालों मेंं 212 करोड़ 38 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इस योजना के तहत हिमकेयर कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रदेश में जारी है। यह प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी।

योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी 31 मार्च तक हिमकेयर कार्ड बनवाएं। योजना के विभिन्न अंतर्गत श्रेणियों को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम दरें तय की गई हैं। बीपीएल, पंजीकृत रेहड़ी-फड़ी वाले (जोकि आयुष्मान भारत में पंजीकृत नहीं) और मनरेगा के अंतर्गत जिन्होंने पिछले वर्ष 50 दिन या उससे अधिक कार्य किया है व 70 वर्ष की आयु से अधिक वरिष्ठ नागरिक से प्रीमियम नहीं लिया जा रहा है।

एकल नारी, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग, आंगनबाड़ी वर्कर, आंगनबाड़ी सहाय, आशा वर्कर, मिड-डे वर्कर, दिहाड़ीदार, अंशकालिक वर्कर, अनुबंध कर्मचारी और आउटसोर्स कर्मचारी से केवल 365 रुपये और उपरोक्त के अतिरिक्त जो व्यक्ति नियमित सरकारी कर्मचारी या सेवानिवृत्त कर्मचारी नहीं है वो 1000 रुपये देकर हिमकेयर कार्ड बनवा सकते हैं।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि लाभार्थी पॉलिसी अवधि पूरी होने अर्थात 365 दिन की अवधि पूरी होने पर नवीनीकरण करवा सकते हैं। यही नहींए लाभार्थी विभाग की वेबसाइट पर जाकर भी स्वयं पंजीकरण.नवीनीकरण कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त लभार्थियों को लोकमित्र केंद्र में कार्ड के नवीनीकारण की सुविधा दी हैए जिसके लिए उन्हें निर्धारित प्रीमियम के अतिरिक्त 50 रुपए का शुल्क लोकमित्र केंद्र में जमा करवाने होगा। योजना के तहत निर्धारित प्रीमियम शून्य रुपए से लेकर 1000 रुपए तक है।

किस जिले में कितने परिवारों को मिला लाभ

जिलालाभान्वित परिवार
बिलासपुर 13,761
चंबा 9,261
हमीरपुर 22,561
कांगड़ा 56, 550
किन्नौर 2,513
कुल्लू 18,241
लाहौल स्पीति 643
मंडी 33, 803
शिमला 20,251
सिरमौर 20,251
सोलन 19,186
ऊना 15,454
पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ 2,172
कुल 2,34,737

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share