शोघी के आंनदपुर में 239 बीघा पर बनेगी टर्मिनल फल-सब्जी मंडी

बागवानी एवं जन जातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज शोघी के नज़दीक कोट पंचायत के पीड़ी-पाटड़ा में फल एवं सब्जी मण्डी के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिमला के भटटाकुफर की फल एवं सब्जी मंडी काफी पुरानी होने के साथ साथ पिछली बरसात में क्षतिग्रस्त भी हो गई थी। वहीं मंडी तक यातायात भी एक बड़ी समस्या है। इस कारण आढ़तियों व उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतें आ रही है।

नेगी ने कहा कि भविष्य में आढ़तियों व उपभोक्ताओं को सुविधा देने के दृष्टि गत प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सहमति पर शोघी आन्नदपुर के नज़दीक कोट पंचायत के पीड़ी-पाटड़ा में फोरलेन के साथ आधुनिक सुविधाओं सहित एक बड़ी टर्मिनल फल एवं सब्जी मण्डी स्थापित करने के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया आरंभ की गई है।

239 बीघा पर बनेगी टर्मिनल फल-सब्जी मंडी

बागवानी एवं जन जातीय विकास मंत्री ने कहा कि टर्मिनल फल एवं सब्जी मण्डी स्थापित करने के लिए 16 हेक्टेयर से अधिक भूमि जो कि लगभग 239 बीघा है का चयन किया जा चुका है । वहीं संबंधित विभागों के अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण करने, चयनित भूमि पर पेड़ों का एफसीए मामला बनाने तथा अन्य सभी प्रकार की औपचारिकताऐं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए ।

यह मिलेगी सुविधाएं

बागवानी मंत्री ने कहा कि पीडी-पाटड़ा में स्थापित की जाने वाली टर्मिनल फल एवं सब्जी मंडी में उपभोक्ताओं एवं आढ़तियों के लिए एक ही छत के अधीन सभी प्रकार की सुविधाऐं उपलब्ध करवाई जाएगी।

जिसमें टिम्बर मण्डीअनाज मण्डी, सीए स्टोर, दुकानें, किसान भवन, लोडिंग-अनलोडिंग प्लेटफॉर्म, विश्राम गृह, बैंक, ऑक्षन प्लेटफॉर्म, ई-नेम ऑक्षन हॉल, ई साईन लैब, क्वालिटी लैब, इनलैट-ऑउटलेट कोरिडोर, किसानों के लिए विनोदषाला, आवासीय भवन, वाहन पार्किग तथा आधुनिक शौचालयों का निर्माण इत्यादि शामिल है ।

उन्होंने कहा कि शोघी-आनंदपुर के नजदीक बागवानी विक्रय केन्द्र स्थापित करने के लिए भी संभावनाएं तलाशी जाएगी।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share