यूक्रेन में हिमाचल के कितने बच्चे, हिमाचल सरकार को नहीं पता

यूक्रेन में फंसे हिमाचली बच्चों का मामला शुक्रवार विधानसभा के बजट सत्र में गंूजा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मामलें पर कहा कि यूके्रेन में फंसे हिमाचली बच्चों की वापिसी व उनकी सुरक्षा के संबंध में उन्होंने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है। उन्होंने केंद्र सरकार से बच्चों की सुरक्षा व उनकी वापिसी के लिए उचित कदम उठाए जाने की मांग उठाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूके्रन में फंसे लोगों का विषय बहुत गंभीर है। इस मसले में हिमालच सरकार की ओर से जो कुछ भी कुछ करने की जरूरत होगी, सरकार वह सब कदम उठाएगी।


शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से प्वाइंट ऑफ आर्डर के तहत अपनी बात रखने की अनुमति मांगी। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें अनुमति प्रदान की। इसके बाद उन्होंने यूक्रेन में फंसे हिमाचल के बच्चों के मुद्दों पर बात कही। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में हिमाचल के बच्चें फंसे हुए है। सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल हो रहे हैं। बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने सरकार को पता लगाना चाहिए कि यूक्रेन में हिमाचली छात्र कितनी संख्या में फंसे हुए हैं। इन छात्रों को वापिस लाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। यूक्रेन में बिगड़े हालात के बाद एयरलाइन्स ने फलाइट महंगी कर दी है। एयरलाइन्स की टिकट 2 से ढाई लाख रुपए तक मिल रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकारी कोष से इन छात्रों को वापिस लाने का प्रयास किया जाएगा? हाल ही में एयर स्पैस बंद है। यूके्रन में एयर स्पैस बंद कर दिया गया है। ऐसे में अन्य मार्गो से बच्चों को वापिस लाने के लिए प्रयास किया जाएगा।


जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यूक्रेन में फंसे बच्चों का विषय गंभीर है। ज्यादात्तर बच्चे मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूके्रेन गए थे। हिमाचल में कितने बच्चें यूक्रेन गए हैं, यह नंबर अभी तक कन्फर्म नहीं हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि देशभर से करीब 20 हजार बच्चें यूक्रेन में फंसे हुए है। हमने विदेश मंत्रालय को विदेश में फंसे बच्चों की सुरक्षा के लिए पत्र लिखा है और फोन पर भी बात करूंगा। जब तक इन बच्चों को वापिस नहीं लाया जाता हैं, तब तक इन्हें दूतावास में सुरक्षित रखा जाए।

60 लोगों ने 1100 पर कराया पंजीकरणमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जिन-जिन लोगों के बच्चें यूके्रन में फंसे है। उनकी जानकारी 1100 हेल्पलाइन नंबर पर दे। उन लोगों को वापिस लाने के लिए सरकार मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी तक 60 लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 पर पंजीकरण करवाया है और यूके्रेन में फंसे छात्रों की जानकारी साझा की है। यूके्रन में फंसे लोगों को वापिस लाने के लिए हम गंभीर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार वहां की सरकार के संपर्क में हैं और कोशिश की जा रही है कि पोलैंड के रास्ते भी बच्चों को वापस लाने की योजना बनाई जाए।् मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जितने भी हिमाचल के बच्चे वहां फंसे हुए हैंए उनकी सुरक्षित वापसी हो सके। जो भी मदद की जरूरत पड़ेगीए वह हिमाचल प्रदेश सरकार करने को तैयार है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share