मणिपुर हिंसाग्रस्त क्षेत्र से पांच हिमाचली छात्रों का रेस्क्यू, CM से मांगी थी मदद

हिमाचल सरकार मणिपुर में फसे हिमाचली छत्रों को सुरक्षित वापस लाने में सफल हुई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि बच्चों ने हिंसाग्रस्त मणिपुर से उन्हें बाहर निकलने में मदद मांगी थी। जिसके तुरंत बाद एक विशेष अभियान के तहत पांच बच्चों को इम्फाल के पूर्वी क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया, जिनमें एक लड़की भी शामिल है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और सेना से संपर्क कर बच्चों को हिंसाग्रस्त क्षेत्र से सुरक्षित एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए मदद मांगी थी। जिसके बाद सेना ने बच्चों को इम्फाल एयरपोर्ट पर पहुंचाया, वहां से बच्चे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंच गए।

इन सभी बच्चों ने संकट की घड़ी में मदद करने के लिए राज्य सरकार और विशेष तौर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया है। मुख्यमंत्री ने बच्चों को सुरक्षित निकालने के लिए व्यक्तिगत तौर पर लगभग 60 हजार रुपए की तत्काल वित्तीय सहायता भी प्रदान की।

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि राज्य सरकार ने मणिपुर से अन्य हिमाचलियों को भी सुरक्षित वापस लाने के लिए दूरभाष नंबर जारी किए हैं। इच्छुक व्यक्ति सहायता के लिए टेलीफोन नंबर 89883-41921, 0177-2929688, 0177-2629439 पर संपर्क कर सकते हैं।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share