हिमाचल सरकार करेगी ऊना के इथोनॉल प्लांट में निवेश: मुख्यमंत्री

हिमाचल सरकार इथेनॉल प्लांट में निवेश करनेे जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने जिला ऊना के जीतपुर बेहरी में प्रस्तावित इथेनॉल प्लांट के निर्माण की समीक्षा बैठक की। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि हिन्दुस्तान पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (HPCL) द्वारा 30 एकड़ भूमि पर लगभग 500 करोड़ रुपए की लागत से यह संयंत्र स्थापित किया जाएगा। जिसमें प्रदेश सरकार इस परियोजना में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी निवेश करने के लिए तैयार है।

मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इस संयंत्र को स्थापित करने के लिए सरकार निष्पादन कंपनी को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। साथ ही कहा कि यह प्लांट स्थानीय लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेगा । वहीं कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर जिला तथा पंजाब के निकटवर्ती जिलों के किसान अनाज आधारित इथेनॉल प्लांट से लाभान्वित होगें।

कंपनी के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को संयंत्र के लिए 20 एकड़ अतिरिक्त भूमि उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। वहीं विधायक चैतन्य शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में इथेनॉल परियोजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे गगरेट क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा और परिवहन उद्योग के लिए भी यह वरदान साबित होगा।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share