प्रदेश की 2102 केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं में होंगे स्मार्ट क्लास रूम – रोहित ठाकुर

हिमाचल प्रदेश सरकार सभी 2102 केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं में स्मार्ट क्लास रूम उपलब्ध करवाएगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने लालपानी स्कूल में उक्त 365 पाठशालाओं को ICT (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) से जोड़ने की सुविधा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि डिजीटल शिक्षा के माध्यम से प्रदेश सरकार राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना सुनिश्चित करेगी।

रोहित ठाकुर ने कहा कि इसके तहत अब इन पाठशालाओं में स्मार्ट क्लास रूम से पठन और पाठन का स्वरूप बदलेगा। साथ ही अध्यापकों और छात्रों को पढ़ाने, पढ़ने और सीखने की प्रक्रिया में भी बदलाव होगा। वहीं स्टार प्रोजेक्ट (स्ट्रेन्थनिंग टीचिंग लर्निंग एंड रिजल्ट फॉर स्टेट्स) के तहत प्रदेश के सभी 2102 CRC (क्लस्टर रिसोर्स सेंटर) केन्द्र प्राथमिक पाठशालाओं में आईसीटी की आधारभूत संरचना को तैयार किया जा रहा है।

861 केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं में स्मार्ट क्लास रूम

रोहित ठाकुर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक विद्यालय पर 2.5 लाख रुपए की राशि के हिसाब से कुल 5255 लाख रुपए की राशि व्यय की जा रही है। अभी तक 496 केंद्रीय प्राथमिक पाठशाओं को आधारभूत संरचना प्रदान की जा चुकी है।

आज प्रदेश सरकार की ओर से 365 अन्य पाठशालाओं को इसके दायरे में लाया गया है। अब कुल 861 केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं में स्मार्ट क्लास रूम की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। शेष 1241 केंद्रीय पाठशालाओं को भी इसी वर्ष इस सुविधा से जोड़ दिया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में उच्चतर शिक्षा निदेशालय के तहत कुल 2958 राजकीय उच्च विद्यालय एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में से 2137 स्कूलों में आईसीटी की सुविधा प्रदान की जा चुकी है। इस वर्ष 239 और स्कूलों में आईसीटी की सुविधा प्रदान की जाएगी। शेष 164 स्कूलों को भी जल्द इस सुविधा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share