अब टांडा में भी मिलेगी किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा

सरकार ने जारी किए किडनी ट्रांसप्लाट डिपार्टमेंट बनाने के आदेश
अभी तक किडनी ट्रांसप्लाट कराने के लिए नहीं जाना पड़ेगा पीजीआई


टांडा मेडिकल कॉलेज में भी अब किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलेगी। अब किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए पीजीआई नहीं जाना पड़ेगा। राज्य सरकार ने टांडा में किडनी ट्रांसप्लांट डिपार्टमेंट बनाने के आदेश जारी किए है। इसके बन जाने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में भी किडनी ट्रंासप्लांट की सुविधा मिलेगी।
सरकार की ओर से जारी आदेशों में नए क्रिएट किए गए रीनल ट्रांसप्लांट सर्जरी डिपार्टमेंट के लिए डिपार्टमेँट ऑफ जनरल सर्जरी के रिनल ट्रांसप्लाट सर्जरी सेल से स्टाफ शिफ्ट किया जाए। इसमें एक प्रोफेसर, 01 असिस्टैंट प्रोफेसर, 2 सीनियर रेजीडेंट और एक जूनिअर ऑफि आस्टिैंट के पद सरकार की ओर से सृजित किए गए है। टांडा मेडिकल कॉलेज में किडनी ट्रांसप्लाट की सुविधा मिलने से लोगों को फायदा मिलेगा। अभी तक यहां पर किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा न होने से लोगों को किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ता था। कुछ दिनों पहले बे्रेन डेड पेशेंट की किडनी निकाल कर पीजीआई के लिए भेजी गई थी, लेकिन अब यह सुविधा टांडा मेडिकल कॉलेज में ही मिल जाएगी।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share