एचआरटीसी की बीओडी: कर्मचारियों की इन मांगों पर हो सकता है फैसला

एचआरटीसी की बीओडी की बैठक मंगलवार को होनी है। यह बैठक परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में एचआरटीसी कर्मचारियों की वित्तीय मांगों पर फैसला हो सकता है। इसके अलावा एचआरटीसी कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिश लागू करने के आदेश व कर्मचारियों को 35 महीने के नाइट ओवर टाइम की एकमुश्त अदायगी पर भी फैसला हो सकता है।


एचआरटीसी संयुक्त समन्वय समिति के सचिव खेमेंद्र गुप्ता का कहना है कि 18 अक्टूबर 2021 को अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन की अध्यक्षता में समन्वय समिति के साथ हुई बैठक में हुए समझौतों को भी पूर्णतया से लागू नहीं किया गया है। कर्मचारियों के वित्तीय लाभों में वर्ष 2018 से डीए का एरियर, चालकों-परिचालकों का 36 महीनों के नाइट ओवरटाइम की अदायगी ज्यों की त्यों है।

प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं परंतु एचआरटीसी के कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफाारिशें लागू करने के लिए एचआरटीसी प्रबंधन द्वारा कोई भी आदेश जारी नहीं किए गए हैं। जिससे एचआरटीसी के तमाम कर्मचारी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। जिस कारण कर्मचारियों में व्यापक रोष पनप रहा है।

इसलिए संयुक्त समन्वय समिति प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन से मांग करती है कि मंगलवार को प्रस्तावित निदेशक मंडल यानि बीओडी की बैठक में कर्मचारियों की बहुत लंबे समय से की जा रही परिवहन निगम को रोडवेज का दर्जा देने की मांग पर ठोस निर्णय लिया जाए, चालकों-परिचालकों के 35 महीनों के नाइट ओवरटाइम की अदायगी एकमुश्त करना, वर्ष 2018 से लंबित कर्मचारियों के डीए का एरियर शीघ्र जारी करना, अनुबंध पर कार्यकाल पूरा कर चुके कर्मचारियों को नियमित करनाए पेंशन के लिए प्रदेश सरकार के बजट में प्रावधान करना तथा विभिन्न श्रेणियों की वेतन विसंगतियों को दूर कर पंजाब पद्धति के अनुसार छठे वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ एचआरटीसी के कर्मचारियों को शीघ्र देना इत्यादि अनेक मांगों को निदेशक मंडल की बैठक में पारित करवाया जाना अति आवश्यक है। जिससे कर्मचारियों में पनप रहे रोष को शांत किया जा सके।

क्या कहते है एचआरटीसी कर्मचारी
हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष समर चौहान, उपाध्यक्ष पूर्ण चंद शर्मा, सचिव खेमेन्द्र गुप्ता, प्रवक्ता संजय कुमार, कोषाध्यक्ष जगदीश चंद, हितेंद्र कंवर, गोपाल लाल, देवी चंद, देस राज, राय सिंह, धनी राम, सुखराम, प्रेम सिंह, अनित कुमार, ऋषि लाल, संजीव कुमार, नवल किशोर, टेक चंद, विजय कुमार, यशपाल सुल्तानपुरी, सुशील कपरेट ने मांग उठाई है कि बीओडी की बैठक में कर्मचारियों की जवलंत समस्याओं का समाधान किया जाना अपेक्षित है। कर्मचारियों की मांग की भावना के अनुरूप इन जवलंत मांगों को विचार हेतु निदेशक मण्डल की होने वाली बैठक की विषय सूची में शामिल कर स्वीकृत किया जाए।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share