HRTC ड्राईवरों का प्रबंधन को अल्टीमेटम, 7 मई से नाइट ओवरटाइम बंद

हिमाचल प्रदेश में HRTC के ड्राईवरों और कंडक्टरों को नाइट ओवर टाइम की राशि का भुगतान नही हुआ है। जिसके बाद चालकों व परिचालकों ने अब एडवांस पेमेंट लेने के बाद ही सेवाएं देने की तैयारी कर ली है। इस मसले को लेकर एचआरटीसी ड्राईवर यूनियन के प्रतिधिमंडल ने प्रबंध निदेशक को अल्टीमेटम दिया हे।

एचआरटीसी चालक-परिचालकों का कहना है कि उन्हें एक नाइट ओवर टाइम करने के लिए 130 रुपए की राशि दी जाती है। लेकिन उनको 40 महीने के नाइटओवर टाइम का भुगतान नहीं हो पाया है। जिसके चलते एचआरटीसी चालकों को अगर 6 मई को ओवरटाइम की 130 रुपए की राशि एडवांस में जारी नहीं की गई, तो फिर वह 7 मई से ओवरटाइम नहीं करेंगे।

HRTC प्रबंधन व सरकार को आखरी चेतावनी

HRTC ड्राईवर यूनियन के प्रधान मान सिंह ठाकुर का कहना है कि प्रबंधन इसी अप्रैल महीने में ही 41 महीनों के नाइट ओवर टाइम की राशि का भुगतान करे। अगर इस महीने नाइट ओवर टाइम की राशि का भुगतान नहीं होता हैं तो फिर ड्राईवर 1 मई से एडवांस पेमेंट पर ही नाइट ओवर टाइम करेंगे, वरना अगले महीने से नाइट ओवर टाइम नहीं किया जाएगा।

क्या है मांगे

  • संशोधित वरिष्ठता सूची संगठन को उपलब्ध करवाई जाए
  • स्थानांतरित चालक-परिचालक की सर्विस बुक के साथ छुट्टियों व वर्दियों का प्रमाण पत्र साथ-साथ भेजा जाए
  • एरियर का भुगतान तुरंत किया जाए।
  • वरिष्ठ चालकों के पदनाम के लिए कार्यवाही शुरू करें
  • रात्रि एवं अतिरिक्त भत्ता एकमुश्त प्रदान किया जाए।
Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share