2 दिन से लापता HRTC कंडक्टर की तालाश में पुलिस के साथ जुटा एचआरटीसी प्रबंधन

कीरतपुर से लापता HRTC कंडक्टर घर से 5 हजार रुपए लेकर निकला था। एचआरटीसी के आरएम बिलासपुर ने बताया कि जिस दिन कंडक्टर लापता हुआ, उस दिन वह घर से 5 हजार रुपए लेकर गया था। कंडक्टर संयुक्त परिवार में रहता था। लापता होने वाले दिन वह घर से 5 हजार रुपए मांग कर लेकर गया था, लेकिन हौरानी की बात है कि किराए से प्राप्त हुआ सारा कैश, गाड़ी में ही छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल एचआरटीसी प्रबंधन और पुलिस कंडक्टर की तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन लापता कंडक्टर का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

एचआरटीसी डिपो बिलासपुर की बस रूट ज्योरीपत्तन से कीरतपुर से कंडक्टर के अचानक लापता होने की सूचना मिली थी। सबसे बड़ी हैरानी की बात है कि कंडक्टर ने कैश भी गाड़ी में छोड़ा हुआ है जिससे यह आशंका भी नहीं है कि कंडक्टर कैश लेकर फरार हुआ है। कंडक्टर के लापता होने से स्वजन भी परेशानी में आ गए हैं। वहीं एचआरटीसी ने भी पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है। ज्योरीपत्तन से कीरतपुर रूट की बस का परिचालक जलालदीन निवासी दगड़ाहन ग्राम पंचायत टाली, स्वारघाट, बिलासपुर रूट पर गया हुआ था। इसके बाद उसने खाना खाया, लेकिन उसके बाद उसका पता नहीं चला। परिचालक जलालदीन शुक्रवार को ज्योरीपत्तन से कीरतपुर रूट बस नंबर एचपी 69 1807 पर सेवाएं दे रहा था।

यह बस शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे ज्योरीपत्तन से कीरतपुर के लिए चली थी और 10 बजे तक कीरतपुर पहुंची और इस बस की वापसी का समय चार बजे करीरतपुर से स्वारघाट के लिए है, लेकिन बस के कीरतपुर पहुंचने के बाद ही एचआरटीसी का कंडक्टर जलालदीन अचानक लापता हो गया।

वहीं, जलालदीन के स्वजनों का कहना है कि जलालदीन के गायब होने की शिकायत कीरतपुर थाने में दर्ज करवा दी गई है। परिवार वालों ने लोगों से अपील की है यदि किसी व्यक्ति को जलालदीन एचआरटीसी परिचालक नजर आए तो वह उनसे 7018592342, 8894307879, 7018056667 संपर्क कर सकते हैं।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share