HRTC प्रबंधन ने रिलीज किया 2 महीने का नाईट-ओवरटाइम

HRTC ड्राईवर यूनियन की धमकी के बाद HRTC प्रबंधन ने ड्राईवरों व कंडक्टरों को 2 महीने की लंबित राशि का भुगतान कर दिया है। उनको फरवरी 2023 और फरवरी 2019 का नाइटओवर टाइम जारी कर किया गया है। वहीं मंगलवार को ड्राईवर यूनियन के साथ HRTC प्रबंधन की बैठक होनी है।

दरअसल HRTC ड्राईवर यूनियन ने प्रबंधन को चेतावनी दी थी कि, अगर 6 मई तक उन्हें नाइटओवर टाइम की राशि एडवांस में नहीं दी जाती, तो 7 मई से ड्राईवर नाइटओवर टाइम नहीं करेंगे। जिसके बाद HRTC प्रबंधन ने उन्हें 2 महीनों का नाइटओवर टाइम जारी कर दिया है। लेकिन ड्राईवर यूनियन 2 महीने के ओवरटाइम से खुश नहीं हैं। जिसके लिए यूनियन ने 9 मई को HRTC प्रबंधन के साथ वार्ता तय की है।

HRTC ड्राईवर यूनियन के प्रधान मान सिंह ठाकुर का कहना है कि जब कर्मचारी यूनियन को आंदोलन की धमकी देते हैं, तब प्रबंधन व सरकार की ओर से उन्हें एक-दो महीने का ओवरटाइम डाल दिया जाता है। उसके बाद दोबारा स्थिति वैसी ही बन जाती है। उन्होंने कहा कि इस बार कर्मचारियों के लिए यह लोलीपॉप नहीं चलेगा।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share