पैंशन को तरसे HRTC पैंशनर, एरियर भी नहीं मिला

हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) में कर्मचारियों को तो वेतन डाल दिया गया हैं, लेकिन पैंशनरों को अभी तक पैंशन (Pension) नहीं दी गई है। हालांकि HRTC प्रबंधन ने पैंशनरों को महीने की सात तारीख से पहले पैंशन देने का वादा किया था, लेकिन एचआरटीसी पैंशनरों को महीने के आखिर में ही पैंशन मिल रही है। पैंशनरों को फरवरी महीने की पैंशन 23 मार्च को दी गई थी, जबिक मार्च महीने की पैंशन के लिए एचआरटीसी पैंशन अभी तक इंतजार कर रहे हैं।


हिमाचल प्रदेश सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच के प्रदेशाध्यद्वक्ष बलराम पुरी का कहना है कि समय पर पैंशन न मिलने के कारण एचआरटीसी पैंशनरों को आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जीवन आधे से ज्यादा समय एचआरटीसी व प्रदेश के लोगों की सेवा में सेवानिवृत कर्मचारियों ने लगा दिया। उनकी सेवाओं का यह सिला दिया जा रहा है कि समय पर एचआरटीसी पैंशनरों को समय पर पैंशन भी नहीं दी जा रही है।

उन्होंने एचआरटीसी प्रबंधन व सरकार से मांग उठाई है कि एचआरटीसी पैंशनरों को महीने के पहले हफ्ते में ही पैंशन प्रदान की जाए और इसके लिए कोई निश्चित तिथि रखा जाए, ताकि हर महीने पैंशनरों को समय पर पैंशन मिल सके। गौरतलब है कि एचआरटीसी में कर्मचारियों को भी इस बार 10 तारीख के बाद ही वेतन मिला है। जबिक एचआरटीसी कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें महीने की पहली तारीख को ही वेतन प्रदान किया जाए।

वहीं एचआरटीसी चालक व परिचालक यूनियन ने यह भी चेतावनी दी है कि मई माह से अगर पहली तारीख को कर्मचारियों का वेतन नहीं आता हैं तो फिर कर्मचारी एचआरटीसी प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन की रणनीति भी तैयार करेंगे। इसके अलावा एचआरटीसी कर्मचारियों को 40 महीनों का नाइट ओवर टाइम भी नहीं मिला है। ऐसे में अब कर्मचारियों ने यह भी निर्णय लिया है कि वह मई महीने से एडवांस पेमेंट पर ही ओवर टाइम करेंगे। ऐसे में अगर कर्मचारियों को दिया जाने वाला 130 रुपए प्रतिदिन का ओवर टाइम समय पर नहीं मिलता हैं तो पिॅऊर कर्मचारी ओवरटाइम नहीं करेंगे।

नहीं मिली एरियर की किस्त
एचआरटीसी सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष बलराम पुरी का कहना है कि एचआरटीसी पैंशनरों को नए वेतन आयोग के एरियर की किस्त भी नहीं मिली हैं, जबिक बाकी विभागों, निगमों व बोर्डो के पैंशनरों को 50 हजार रुपए की पहली किश्त मिल चुकी है। उनका दावा है कि एचआरटीसी की बोओडी की बैठक में भी यह अनुमति मिल चुकी हैं कि पैंशनरों को एरियर की पहली किस्त प्रदान की जाए, लेकिन अभी तक पैशनरों को पैंशन नहीं मिली है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share