हिमसुत्ता के बाद हिमधारा सेवा शुरू करेगी एचआरटीसी

हिमसुता के बाद अब एचआरटीसी प्रदेश में हिमधारा सेवा शुरू करने की तैयारी में है। यह बस सर्विस एक नए तरह की बस सेवा होगी। इस बस सेवा के लिए एचआरटीसी 50 बसें एसी डिलक्स बसें खरीदने जा रहा है। ये एसी बसें होंगी और 52 सीटर होंगी। मई महीने में इनके एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होने की उम्मीद है। इन बसों के आने से निगम के बेड़े में चल रही पुरानी और खट्टारा बसों को हटाया जाएगा। पूरे प्रदेश के हर डिपुओं को ये नई बसें मिलेगी।


लग्जरी बस सेवा को प्रचलित करने के लिए निगम ने यह योजना बनाई है। यात्रियों को अच्छी सेवा देने और अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए एचआरटीसी ने प्रीमियम लग्जरी सैगमेंट का प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। निगम की आय का सबसे बड़ा स्रोत वोल्वो बसें हैं, ऐसे में अब निगम एसी बसें भी खरीद रहा है, जिससे यात्रियों को साधारण किराए पर लग्जरी सफ र का अनुभव मिल सकेगा। इन बसों को लेकर अभी किराया निर्धारित नहीं हुआ है लेकिन जानकारी के अनुसार बसों में ऑडनरी बसों से कुछ अधिक और वोल्वों बसों से कम कि राया होगा।

निगम अधिकारियों का कहना है कि मई माह के शुरू में ये बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। बसों के लिए अंतिम इन्सपैक्शन भी हो गई है। रविवार को भी निगम अधिकारियों की टीम निरीक्षण पर गई हुई थी। यह बसें बैंगलूरू स्थित एसएमके बॉडी बिल्डर्स द्वारा बनाई जा रही है। मौजूदा समय में दिल्ली और शिमला व अन्य इंटर स्टेट रूटों पर निगम की 10 से अधिक वॉल्वो चल रही हैं। पांच वॉल्वो शिमला-दिल्ली रूट पर चल रही हैं, क्रिसमस पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट मोहाली से शिमला रूट पर वॉल्वो सेवा शुरू की है। वहीं शिमला-कटड़ा रूट पर भी वॉल्वो शुरू कर दी गई है। वहीं शिमला से जयपुर के लिए भी बस सेवा शुरू करने की तैयारी है। ऐसे में शिमला सहित प्रदेश के अन्य जिलों से भी एसी बसें भी लांगरूट पर चलेगी।


इन बसों का किराया वॉल्वो से कम होगा, जिस तरह से अभी डीलक्स बसों का किराया है, उसी तर्ज पर एसी बस का किराया तय होगा। इसके अतिरिक्त इसमें वॉल्वो की तरह ही आरामदायक सीटें होंगी, यानि की पूरी फ ील लग्जरी बस का होगा। 52 सीटर बस होगी और इसमें यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। प्रदेश के घुमावदार सड़कों पर ये आसानी से मुड़ सकेगी, इसकी सीटें काफ ी आरामदायक हैं। वहीं बसें लांग रूटों जैसे शिमला दिल्ली, शिमला-हरिद्धार आदि सहित अन्य लांग रूटों पर चलेगी।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share