एचआरटीसी अब रिटेल से खरीदेगा डीजल, 33 लाख फायदे का अनुमान

एचआरटीसी अब रिटेल आउटलेट से बसों में डीजल डालेगी यानि एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से लोकल पेट्रोल पंपो से तेल खरीदा जाएगा। एचआरटीसी प्रबंधन का अनुमान है कि इससे एचआरटीसी को करीब 33 लाख रुपए का लाभ मिलेगा। सोमवार को एचआरटीसी की बीओडी की बैठक परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में निजी पेट्रोल पंपो से डीजल खरीदने पर सहमति बनी है। परिवहन मंत्री ने बीओडी की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि होलसेल की बजाए रिटेल से डीजल खरीदने पर एचआरटीसी को 22 रुपए सस्ता डीजल मिल रहा है।

ऐसे में अब एचआरटीसी की ओ रसे रिटेल आउटलेट यानि निजी पेट्रोल पंपो से ही डीजल खरीदा जाएगा। प्रदेश में जहां एचआरटीसी की पार्किंग व बस स्टैंड का निर्माण होना है। उस जगह पर भूमि की हस्तांतरण समय पर न होना बड़ी समस्या रहती है। इसके कारण समय पर पार्किंग व पेट्रोल पंपो का निर्माण नहीं हो पाता है। इसके समस्या के निर्माण के लिए बीओडी में एक हल निकाला गया है। बीओडी की बैठक में फैसला लिया गया है कि जिस जगह पर पार्किंग व बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। चाहे वह जमीन शहरी निकायों के अधीन हो, पंचायतों के अधीन हो या फिर किसी की निजी जमीन हो। अब वहां पर एचआरटीसी की ओर से रेवेन्यू शेयर मॉडल के आधार पर पार्किंग व बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। यानि बस स्टैंड व पार्किंग से होने वाले रेवेन्यू को उस निकाय के साथ किया जाएगा, जो उसके लिए भूमि प्रदान कर रहा है।

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि पिछली बीओडी की बैठक में पीसमील कर्मचारियों को अनुबंध पर लाने का फैसला लिया गया था। इस फैसले के बाद ज्यादात्तर कर्मचारियों को अनुबंध पर लाया गया था, जबिक बाकी बचे कर्मचारियों को अप्रैल 2022 तक अनुबंध पर लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब 300 पीसमील कर्मचारी इस दौरान अनुबंध पर लाए जाने है।

कब मिलेगा छठा वेतन आयोग

परिवहन मंत्री ने बताया कि जयराम सरकारी की ओर से सभी कर्मचारियोंं को छठे वेतन आयेाग की सिफारिशाों को लागू किए जाने की अधिसूचना जारी की गई है। इसी के तहत एचआरटीसी कर्मचारियों को भी छठा वेतन आयोग जारी किया जाएगा। कोविड के दौरान घाटा होने के कारण जो गैप पड़ा था उसकी वजह से कर्मचारियों को अभी तक छठा वेतन आयोग जारी नहीं किया जा सकता है। जल्द ही कर्मचारियों को छठा वेतन आयोग जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की बाकी वित्तीय मांगों को समय के साथ साथ पूरा किया जाएगा। चाहे वह नाइट ओवर टाइम की बात हो या पैंशनरों के वित्तीय लाभों का मामला हो।

घाटे में 90 प्रतिशत रूट

एचआरटीसी के 90 प्रतिशत रूट घाटे में चल रहे है। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि एचआरटीसी की लोगों की भलाई के लिए इन रूटों को चलाया जाना जरूरी है। इस घाटे को पूरा करने के लिए एचआरटीसी की ओर से प्रदेश के कई क्षेत्रों से एयरपोर्ट के लिए बसें चलाई जा रही है। इन बसों से एचआरटीसी को काफी ज्यादा फायदा हो रहा है। आने वाले समय में एचआरटीसी की ओर से ऐसे रूट चलाए और ज्यादा शुरू किए जाएंगे।

चालक परिचालकों को 6 दिन बाद एक छुट्टी

एचआरटीसी के ड्राईवर व कंडक्टरों को 6 दिन बाद एक छुट्टी मिलेगी। इसके लिए एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से बीओडी में प्रस्ताव लाया गया था। परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में लोगों कि आने वाले बीओडी की बैठक में इसे प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share