एचआरटीसी 4 से सरकाघाट में शुरू करेगा चालक प्रशिक्षण कोर्स

हिमाचल पथ परिवहन निगम चालक प्रशिक्षण केंद सरकाघाट जिला मंडी की ओर से चालक प्रशिक्षण एंव अनुसंधान सस्थांन पपलोग सरकघाट में 3 दिवसीय आवसीय चालक प्रशिक्षण कोर्स 4 अप्रैल से शुरू किया जा रहा है। ऐसे में प्रशिक्षण हासिल करने वाले कोई भी चालक प्रशिक्षण हासिल कर सकता है। एचआरटीसी मुख्यालय ने प्रशिक्षण हासिल करने के लिए और पंजीकरण करवाने के लिए प्रधानाचार्य चालक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान पपलोग सरकाघाट का मोबाइल नंबर 9816333363 जारी किया है। इसके अलावा इच्छुक चालक क्षेत्रीय प्रबंधक सरकाघाट के मोबाइल नंबर 9418000541 पर संपर्क कर सकते है। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में चालकों को ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक लाईट, यातायात नियमों, बसों में यात्रियों के साथ व्यवहार और सडक मार्ग पर चलने वाले अन्य वाहन चालकोंए वर्दी से संबधित नियमोंए बसों की सही तरीके से पार्किंग, बोर्डिंग, डिबोर्डिंग, वाहन चलाने के लिए जरूरी दस्तावेजोंए विभिन्न प्रकार की सडक लेन पर चलने और रात्रि में किस तरह से बस चलाई जानी चाहिए इसके गुर सिखाए जाएंगे। चालकों के प्रशिक्षण को लेकर चालक प्रशिक्षण एंव अनुसंधान सस्थांन पपलोग सरकघाट द्वारा पूरे दिन में ट्रेनिंग का शैडयूल तैयार किया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 अपै्रैल से रोजाना सुबह 9 बजे से शुरू होगा और 5 बजे तक चलेगा। चालकों के प्रशिक्षण के लिए चालक प्रशिक्षण एंव अनुसंधान सस्थांन पपलोग सरकघाट जिला मंंडी में 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में इच्छुक चालक भाग लेकर बस चलाने के गुर सिख सकते हैं। इसके लिए नंबर जारी किए गए हैं

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share