मुख्यमंत्री से वार्ता चाहते हैं HRTC पैंशनर्स, समाधान नहीं किया तो करेंगे आंदोलन

HRTC पैंशनर्स को समय पर पैंशन न मिलने से पैंशनर्स परेशान है। पैंशनरों ने इस मसले को मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सिंह सुक्खू व डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री के सामने रखने का फैसला किया है।

बुधवार को हुई एचआरटीसी पैंशनर्स कल्याण संगठन की बैठक में चआरटीसी पैंशनरों ने बताया कि उन्हें महीने की 20 तारीख के बाद ही पैंशन मिल रही है।

हालांकि एचआरटीसी प्रबंधन व सरकार का पैंशनरों से वादा था कि महीने के पहले सप्ताह में कर्मचारियों के पैंशन मिल जाएगी। पैंशन तो दूर अन्य वित्तीय लाभ भी पेंडिंग है।

ऐसे में अब एचआरटीसी पैंशनरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। पैंशनरों का कहना है कि पैंशन देने की निश्चित तारीख न होने के कारण पैंशनरों को आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अंतिम आग्रह, फिर आंदोलन

HRTC पैशनर्स कल्याण संगठन के प्रधान सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि पैंशनरों ने मांग उठाई है कि उन्हें पैंशन प्रदान करने के लिए कोई निश्चित तिथि रखी जाए।

अगर सरकार संगठन को वार्ता के लिए बुलाती हैं तो फिर अंतिम बार सीएम व डिप्टी सीएम से आग्रह किया जाएगा। इसके बाद अगर पैंशनरों की समस्याओं का समाधान नहीं होता हैं तो फिर वह आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share