प्रबोध सक्सेना बने हिमाचल के नए मुख्य सचिव

बोध सक्सेना अब हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव होंगे। सक्सेना 1990 बैच के आईएएस अधिकारी है। इससे पहले वह प्रधान सचिव वित्त का कार्यभार देख रहे थे। 31 दिसंबर को पूर्व मुख्य सचिव आरडी धीमान के सेवानिवृत होने के बाद सुक्खु सरकार ने प्रबोध सक्सेना को मुख्य सचिव के पद पर तैनाती दी है। इस बारे में सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। रात्रि 11 बजे सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किए है।


उधर पूर्व में हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव रहे आईएस अधिकारी राम सुभग सिंह और आईएएस अधिकारी संजय गुप्ता को भी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। राम सुभग सिंह को स्पेशल चीफ सेक्रेटरी का जिम्मा दिया गया है। रामसुभग सिंह 1987 बैच के आईएएस अधिकारी है। वर्तमान में सबसे चीफ सेके्रटरी है। साथ में उर्जा विभाग के साथ बिजली बोर्ड का चैयरमैन भी इन्हें नियुक्ति किया गया है।

सरकार की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि यह मुख्यमंत्री को प्रदेश में विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए भी एडवाइज करेंगे। तीसरा बड़ा आदेश 1988 बैच के आईएएस अधिकारी संजय गुप्ता को लेकर है। 1988 बैच के आईएएस अधिकारी एवं प्रधान सलाहकार संजय गुप्ता को रोपवे एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन का चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है। संजय गुप्ता को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन का भी अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। इन्हें भी चीफ सेक्रेटरी के समान रैंक दिया गया।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share