वन निगम में शुरू नहीं हुई भर्ती, करूणामूलक नाराज

वन निगम में भर्ती प्रक्रिया में देरी की वजह से करूणामूलक नाराज हो गए हैं। करूणामूलकों ने निगम को तीन दिन में इस संबंध में फैसला लेने की बात कही है। तीन दिन में करूणामूलकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू न हुई तो इंतजार कर रहे सभी आवेदक आंदोलन का रास्ता अपना लेंगे। वन निगम में करीब 141 करूणामूलक नौकरी के इंतजार में हैं। इन सभी का इंतजार अभी तक खत्म नहीं हो पाया है। जबकि अन्य विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हालांकि वन निगम ने यह जरूर साफ किया है कि इन दिनों करूणामूलकों को नौकरी देने के लिए भर्ती प्रकिया की तैयारियां चल रही हैं।

वन निगम करूणामूलक संगठन प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि उन्हें अभी तक तैनाती के आदेश नहीं मिले हैं। जबकि अन्य विभागों में भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जबकि अन्य आवेदकों में विनेश, प्रवीण, गिरीश, अनिल, बलबीर, चेतन, विक्रम, संजना, दीपा, कल्पना और राकेश ने कहा कि जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदि भर्ती प्रक्रिया अमल में नहीं लाई गई तो तमाम करूणामूलक आंदोलन का रास्ता अपना लेंगे। उन्होंने कहा कि करूणामूलक अनशन शुरू कर देंगे।

वन निगम में नौकरी का इंतजार कर रहे सभी 141 आवेदक इस दौरान प्रदर्शन में शामिल होंगे। उधर, वन निगम के प्रबंध निदेशक पवनेश कुमार शर्मा ने बताया कि वन निगम में करूणामूलकों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी करने पर जोर दिया जा रहा है। पांच फीसदी की शर्त हटने के बाद अब ज्यादा से ज्यादा करूणामूलकों को तैनात किया जाए। इस पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करूणामूलकों की भर्ती जल्द शुरू होगी और इसमें योग्यता रखने वाले सभी आवेदकों को तैनाती दी जाएगी। करूणामूलकों की तैनाती तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के हिसाब से होनी है। भर्ती प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है और जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share