एचआरटीसी की 200 से ज्यादा बसें खराब,


प्रदेश के कई रूटों पर बाधित हुई बस सेवा
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
पिछले एक हफ्ते में एचआरटीसी की 200 से ज्यादा बसें खराब हो गई है। इन बसों को रिपेयर करने वाले पीसमील कर्मचारी हड़ताल पर है। ऐसे में एचआरटीसी की यह बसें खड़ी हो गई है। इन बसों के खड़े होने के कारण कई रूटों पर एचआरटीसी की बस सेवा प्रभावित हो गई है। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
एचआरटीसी के पीसमील कर्मचारी पिछले 6 दिनों से हड़ताल पर है। यह कर्मचारी पीसमील से अनुबंध पर लाने की मांग कर रहे है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार की ओर से इन कर्मचारियों को अनुबंध पर लाने के आदेश जारी नहीं किए जाते हैं, तब तक इन कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी। बताया जा रहा है कि इन कर्मचारियों की मांगों पर सर्विस कमेटी की बैठक में फैसला होना था। सर्विस कमेटी की बैठक शुक्रवार आयोजित हो गई है। सूत्रों की माने तो इस बैठक में इन कर्मचारियों की मांगो पर भी चर्चा हुई है। इस बैठक के बाद कर्मचारियों से दस्तावेज भी मांगे गए हैं। ऐसे में जल्द ही इन कर्मचारियों की मांगों पर फैसला हो सकता है। वहीं एचआरटीसी प्रबंधन की माने तो पीसमील कर्मचारियों की हड़ताल के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई रूटों पर बस सेवा प्रभावित हो गई है। प्रदेश की अलग अलग जगहों पर 200 से ज्यादा बसें खराब हो चुकी है। पीसमील कर्मचारियों की हड़ताल के कारण एचआरटीसी में तैनात नियमित कर्मचारियों के कंधे पर ही बसों की रिपेयरिंग का जिम्मा है। इन कर्मचारियों की संख्या सिर्फ 20 प्रतिशत बताई जा रही है। ऐसे में पीसमील कर्मचारियों की हड़ताल अगर जल्द समाप्त नहीं होती हैं, फिर एचआरटीसी प्रबंधन की मुश्किले बढ़ रही है।्र टूल डाऊन स्ट्राइक पहले दिन ही बसों में टायर बदलना, इलेक्ट्रिशियन का कामए मोटर मैकेनिक, ब्लेक स्टिक और कमानियों को ठीक करने का काम नहीं हो पा रहा है। एचआरटीसी पीसमील कर्मचारियों की पीसमील से अनुबंध पर लेने की मांग पूरी नहीं हो रही है। बार बार आश्वासन मिलने के बाद भी पीसमील कर्मचारियों की मांग को टाला जा रहा है। हाल ही में हुई एचआरटीसी की जेसीसी की बैठक में कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया थाए कि 26 नवंबर तक इन कर्मचारियों को अनुबंध पर ले लिया जाएगाए लेकिन अभी तक इन कर्मचारियों को अनुबंध पर नहीं लिया गया है। हिमाचल परिवहन निगम पीसमील कर्मचारी मंच की प्रधान खेम चंद, महासचिव एचके शर्मा, संयुक्त सचिव मनोज पालए उप प्रधान संजीव कुमारए प्रेस सचिव इत्यादि घनश्याम ठाकुरए जोगिंदर पालए पप्पू कुमार सिंटू, रजत कुमार, विकास मेहरा, सुमन पठानिया पीसमील कर्मचारियों का कहना है कि सरकार व निगम प्रबंधन ने पीसमील कर्मचारियों के साथ ठगी की है जिसके कारण समस्त पीसमील कर्मचारी फिर से आंदोलन के रास्ते पर चलने को मजबूर हो गए हैं। पीसमील कर्मचारी मंच से सभी वक्ताओं ने कहा कि परिवहन मंत्री ने होटल पीटरहॉफ में पीसमील कर्मचारियों से 24 अगस्त को वार्ता के समय प्रबंधक निदेशक की मौजूदगी में वायदा किया था कि सितंबर शुरू के दो सप्ताह के भीतर पीसमील कर्मचारियों को अनुबंध पर ले लिया जायेगा । जिसके पश्चात पीसमील कर्मचारियों ने मंत्री की बात पर विश्वास करके आंदोलन को वापस लिया था।

एचआरटीसी प्रबंध निदेशक, संदीप कुमार का कहना है कि पीसमील कर्मचारियों की हड़ताल के कारण दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि हम मैनेज करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। सर्विस कमेटी की बैठक की प्रोसिंडिंग अभी एचआरटीसी को नहीं आई है। बैठक में क्या फैसला हुआ है, इसकी अभी जानकारी नहीं है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share