हिमाचल में 800 से ज्यादा रूटों पर नहीं चली बसें, ड्राईवरों को सलाह

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार रात को हुई भारी बारिश के कारण प्रदेश में फ्लेश फ्लड व भूस्खलन का दौर शुरू हो गई हैं। फलेश फ्लड व भूस्खलन के कारण प्रदेश में कई सड़कों पर यातायात बंद हो गई है। यातायात बंद होने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के कारण कई सड़कों पर निजी सड़को पर भी यातायात बंद रहा। एचआरटीसी के 800 से ज्यादा रूट प्रदेश भर में बंद रहे।


एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश प्रदेश की 3 जिलों में सबसे ज्यादा बस रूट प्रभावित हुई है। कांगड़ा मंडी और चंबा जिला में सबसे ज्यादा बस रूट प्रभावित हुए हैं। इन जिलो में ज्यादात्तर बसें नहीं चल पाई हैं। जो बसें चलाई गई थी वह आधे रूट तक ही चल पाई। लोकल रूटों के साथ साथ लांग रूटों पर भी बस सेवा बाधित हुई है। एचआरटीसी प्रबंधन का कहना है कि भूस्खलन व बाढ़ को देखते हुए लांग बाहरी राज्यों के लिए जाने वाले ज्यादात्तर रूटों को बाहरी आधे रास्ते से ही संचालित करना पड़ा।

एचआरटीसी प्रबंधन का कहना है कि जब तक प्रदेश में मौसम व सड़कों की हालात में सुधार नहीं होता हैं तब तक प्रदेश के कई रूटों पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। मंडी जिला में एचआरटीसी का धर्मपुर डिपो भी फ्लेश फ्लड की जद में आ गया था। इसके कारण एचआरटीसी की कोई भी बस धर्मपुर डिपो से नहीं चल पाई। बताया जा रहा है कि धर्मपुर डिपो में एचआरटीसी को नुकसान भी उठाना पड़ा है। प्रदेश के सैंकड़ो रूटों पर बस सेवा बंद होने के कारण जहां एचआरटीसी के लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा, तो वहीं आम जनता को भी परेशानियों से दो चार होना पड़ा।

चालकों के लिए एडवाइजरी
आने वाले दिनों में मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का अनुमान लगाया गया हैं। प्रदेश में 24 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया हैं। ऐसे में एचआरटीसी प्रबंधन ने चालाकों व परिचालकों के लिए एडवाइजरी जारी की हैं। एचआरटीसी प्रबंधन ने निगम के सभी ड्राइवरों और कंडक्टरों को बारिश के दौरान बसें चलाने को लेकर सख्त हिदायतें जारी की हैं। एडवाइजरी में साफ कहा गया है कि अगर रूट पर चलते हुए ज्यादा बारिश हो जाए तो बस को किसी सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर लें।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share