13 मई को प्रदेश के सभी न्यायालयों में होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

हिमाचल के सभी न्यायालय में 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। इस दौरान न्यायालयों में प्री-लिटिगेशन और लंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत के अलावा मोटर व्हीकल चालान मामलों के लिए ऑनलाइन विशेष अदालत का आयोजन भी किया जाएगा।

ऑनलाइन विशेष अदालत, पुलिस विभाग व परिवहन विभाग की ओर से आयोजित की जाएगी। इसके लिए न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय और कार्यकारी अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने आदेश दिए है।

चालान के मामले में E-Pay से कंपाउंडिंग शुल्क के भुगतान की ऑनलाइन सुविधा

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग पार्टियों को मोबाइल संदेश के माध्यम से उनके मामले की जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ-साथ अपने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आम जनता को कंपाउंडिंग शुल्क ऑनलाइन जमा करने की सुविधा भी दे रहा है।

विशेष रूप से ट्रैफिक मजिस्ट्रेट के न्यायालयों में एम.वी. चालान के मामले में ई-पे (ई-कोर्ट डिजिटल भुगतान) के माध्यम से कंपाउंडिंग शुल्क के भुगतान की ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान की गई है।

जानकारी यह है कि अब तक, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत मे निपटान के लिए विभिन्न अदालतों द्वारा 44,000 से अधिक मामलों की पहचान की जा चुकी है । पुलिस विभाग द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत मे प्री-लिटिगेशन स्टेज पर लगभग 3 लाख ट्रैफिक चालान मामलों के निपटान का लक्ष्य रखा गया है।

बल्क sms गेटवे के माध्यम से यातायात उल्लंघनकर्ताओं को उनके मोबाइल पर संदेश भेजे जा रहे हैं, ताकि कंपाउंडिंग प्राधिकरण के समक्ष बिना किसी भौतिक उपस्थिति के ऑनलाइन कंपाउंडिंग शुल्क का भुगतान किया जा सके।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share