कोरोना वायरस पर केंद्र सरकार से आए नए आदेश, नहीं टला खतरा लापरवाही ना बरतें

कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए नए आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण भले ही कम हो गया है, लेकिन खतरा अभी तक टला नहीं है। ऐसे में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सावधानी बरतें।

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने सूचित किया है कि ओमीक्रोन वेरिएंट  के तेजी से बढ़ने के बाद अब राज्य में कोविड-19 संक्रमितों  की संख्या में लगातार कमी देखी गई है, जिससे राज्य में आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। परंतु हाल ही में दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप के कुछ देशों में कोविड-19 संक्रमण में बढ़ोतरी देखी गई है 

इस के मध्य नजर रखते हुए 18 मार्च 2022 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, भारत सरकार, की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई । प्रवक्ता ने कहा कि इस बैठक में सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को आक्रमण और निरंतर जीनोम अनुक्रमण पर ध्यान केंद्रित करने व कोविड  19 संक्रमण की स्थिति पर निगरानी रखने की सलाह दी गई है। इसके साथ-साथ प्रवक्ता ने कहा कि 19 संक्रमण से बचने के लिए 5 फोल्ड स्ट्रैटेजी टेस्ट, ट्रैक ,ट्रीट, टीकाकरण और कोविड-19 अनुरूप व्यवहार का पालन करना आवश्यक है।

इन प्रयासों के अतिरिक्त राज्य के सभी पात्र युवा, वयस्कों ,बुजुर्गों व सह रुग्णता वाले रोगियों को टीकाकरण अभियान की जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है और बूस्टर डोज के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश वासियों को मास्क का सही उपयोग करना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, हाथों को साबुन से बार-बार धोना व कोविड-19 अनुरूप व्यवहार का पालन करना आवश्यक है क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है । स्वास्थ्य प्रवक्ता ने कहा इन सभी सामूहिक प्रयासों से ही हम वैश्विक महामारी से जंग जीत सकते हैं।

22 नए मामले, कोई मौत नहीं

हिमाचल प्रदेश में कोर्ट का संक्रमण लगभग थम चुका है। सोमवार की अगर बात करें तो सिर्फ 22 नए मामले आए हैं और कोरोनावायरस के कारण कोई मौत नहीं हुई है। कोविड के एक्टिव केस 239 रह गए हैं। वही अस्पतालों में भी सिर्फ कोविड-19 ही मरीज दाखिल है। कोविड के नए मामलों में चंबा में 4 कांगड़ा में 05 कुल्लू में एक मंडी और शिमला में 5-5 और ऊना जिला में दो ही नए मामले आए हैं  इसके अलावा अन्य जिलों में कोई भी कोर्ट का मामला नहीं आया है। एक्टिव केस के मामलों में बिलासपुर जिला में नौ चंबा जिला में 47 हमीरपुर जिला में 13 कांगड़ा जिला में 36 किन्नौर जिला में 5 कुल्लू जिला में 7 लाहौल स्पीति में 02 मंडी जिला में 66, शिमला में 23, सिरमौर जिला में 7 सोलन में 10 और ऊना जिला में 14 एक्टिव केस बचे हैं।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share