प्रदेश की 21 पीएचसी को मिले फार्मासिस्ट

स्वास्थय विभाग के 21 फार्मासिस्ट की दी बैचवाइज नियुक्ति
फार्मासिस्ट के नियुक्ति के आदेश स्वास्थय विभाग ने किए जारी


हिमाचल प्रदेश के 21 प्राथमिक स्वास्थय केंद्रो को फार्मासिस्ट मिल गए है। स्वास्थय विभाग में 21 फार्मासिस्ट की बैचवाइज नियुक्ति की गई हैं। फार्मासिस्ट की बैचवाइज नियुक्ति के आदेश स्वास्थय विभाग की ओर से जारी कर दिए गए है। स्वास्थय विभाग की ओर से जारी आदेशें में कहा गया है कि विभागीय स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश पर सरकार से अनुमति मिलने के बाद 21 फार्मासिस्ट को बैचवाइज आधार पर नियुक्ति किया जाता है। नियुक्त के साथ साथ इन फार्मास्टिों को पोस्टिंग का स्थान भी तय कर दिया गया है।
अधिसूचना के अनुसार हमीरपुर जिला के विकास पटयाल को जिला शिमला की पीएचसी घोडऩा नियुक्ति दी गई है। ऊना जिला के शैलेंद्र देवे को जिला कांगड़ा के जानियाख्यार, कुल्लू के आदर्श कुमार को जिला कुल्लू के पीएचसी लुहारी, मंडी के दीपक शर्मा को मंडी की रंधाड़ा पीएचसी, मंडी के मनोज कुमार को जिला मंडी के बस्सी पीएचसी, मंडी के ही अनिल कुमार को जिला कुल्लू के थाटीबेरड़, मंडी के दिनेश कुमार को जिला मंडी के ख्नयोल बागड़ा, मंडी के कमलेश भरवाल को जिला के मंडी के ही पीएचसी फतेहपुर में पोस्टिंग दी गई है। इसके अलावा ऊना जिला की वंदना बेदी को जिला शिमला के छोटा शिमला में पोस्टिंग दी गई है। कांगड़ा जिला की राजकुमारी को जिला सिरमौर के रोनहाट पीएचसी में नियुक्ति मिली है। सोलन के पवन कुमार शर्मा को जिला सोलन के घनाघुघट में पोस्टिंग मिली है। सिरमौर के शादाब अनवर को सिरमौर के भूड पीएचसी में नियुक्ति मिली है। इसके अलावा ऊना के कुशल कुमार को जिला शिमला झीना में नियुक्ति मिली है। कांगड़ा के नवीन चंद्र को जिला शिमला के बासाधार, मंडी के योगराज को शिमला में स्थित हाईकोर्ट की पीएचसी में नियुक्ति की दी गई है। वहीं कांगड़ा जिला के अनिल कुमार को जिला किन्नौर के रिकांगपिओं में पोस्टिंग मिली है। ऊना की रेणू मनकोटिया को ऊना जिला के चिंतपूर्णी, चंबा के प्रवीण कुमार जिला चंबा के पुरथी, मंडी निर्मला देवी को जिला मंडी के जयदेवी, चंबा के ऋषिकेष को जिला चंबा के सलवान, लाहौल स्पीति की सोनम डोलमा की जिला लाहौल स्पीति के ताबों में नियुक्ति मिली है।

लोगों के मिलेगी राहत
21 नए फार्मासिस्टों की नियुक्ति से दूर दराज के लोगों की समस्याओं से राहत मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों की प्राथमिक स्वास्थय केंद्र जहां चिकित्सक तो मौजूद हैं, लेकिन फार्मासिस्ट नहीं है। वहीं की प्राईमरी हेल्थ सेंटर तो फार्मासिस्ट के सहारे ही चल रहे है। गौरतलब है कि विधानसभा सत्र के दौरान भी विधायकों ने प्राथमिक स्वास्थाय केंद्रो में चिकित्सकों व डॉक्टरों के खाली पड़े पदों का मामला उठाया था। इस दौरान सरकार ने आश्वासन दिया था कि स्वास्थय विभाग में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही प्राथमिक स्वास्थय केंद्रों में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। ऐसे में अब विभाग की ओर से 21 फार्मासिस्टों को बैचवाइज नियुक्ति दी गई है। इससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share